श्री पुष्कर सिंह जी प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ वन विभाग भोपाल का हुआ बालाघाट आगमन

 श्री पुष्कर सिंह जी प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ वन विभाग भोपाल का हुआ बालाघाट आगमन  




बालाघाट। प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ वन विभाग भोपाल श्री पुष्कर सिंह जी का आज बालाघाट आगमन प्रात: 10 बजे फारेस्ट रेस्टाहाऊस में हुआ। इनका स्वागत बालाघाट के सीसीएफ  महोदय तथा उत्तर वन मंडल के डीएफओ और दक्षिण वन मंडल के डीएफओ और अध्यक्ष जिला लघु वनोपज दक्षिण के रामेश्वर बिसेन और वारासिवनी के एडवोकेट और वरिष्ठ नेता, समाजसेवी आनन्द बिसेन ने किया। इस दौरान जिला लघु वनोपज अध्यक्ष रामेश्वर बिसेन ने विकास कार्यो की चर्चा करके मांग रखी समितियों के लिये ग्रामीण क्षेत्र की समितियों की अधोसंरचना राशि से ग्रामों के विकास कार्यो के प्रस्ताव पे्रषित किये। प्रबंध संचालक महोदय श्री पुष्कर सिंह जी ने सभी कार्यो के लिये आस्वस्त किया। तेंदुपत्ता संग्रहण और महुआ खरीदी की समीक्षा और कार्य योजना पर वरिष्ठ द्वय नेता श्री रामेश्वर बिसेन और आनंद बिसेन ने चर्चा की । इस अवसर पर प्रबंध संचालक राजय लघु वनोपज संघ वन विभाग भोपाल श्री पुष्कर सिंह जी को नेता द्वय के द्वारा सतपुड़ा वन जीवा फाउंडेशन का वार्षिक कलेण्डर भी गिफ्ट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.