कलेक्टर-सीईओ ने किया बालाघाट महोत्सव का शुभारंभ

 कलेक्टर-सीईओ ने किया बालाघाट महोत्सव का शुभारंभ



बालाघाट। 11 अपै्रल से 19 अपै्रल तक बालाघाट मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित बालाघाट महोत्सव का 11 अपै्रल की रात लगभग 9 बजे कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, सीईओ विवेक कुमार और वरिष्ठ पत्रकार सोहन वैद्य के मुख्य उपस्थिति में किया गया। इस दौरान रोटरी कलब ऑफ वैनगंगा के अध्यक्ष रोटे, अखिल वैध सहित मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन रोट. शेखु वैध द्वारा किया गया। गौरतलब हो कि 11 अपै्रल को बालाघाट महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रात: स्थल पूजन किया गया। जिसके बाद क्लब पदाधिकारियों ने कार रैली निकालकर, शहरवासियों को मेले में आमंत्रित किया। रात्रि मेले का औपचारिक और विधिवत शुभारंभ अतिथियों के हस्ते किया गया।

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोट. नितिन चौपड़ा और सचिव रोट. अखिल वैद्य ने बताया कि 14 वें बालाघाट महोत्सव का आयोजन 11 अपै्रल से 19 अप्रैल तक नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित किया गया है। पूरे मेले को मौसम से बचाने के लिए डोम से सुरक्षित किया गया है। वही महोत्सव में इंटर स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए झुले, फुड पे्रमियों के लिए फुड स्टॉल और हर व्यक्ति की पंसद और जरूरत 12 एवं 13 अप्रैल को इंटर स्कूल बच्चों के विद्यार्थियों की नृत्य प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए एकल एवं ग्रुप नृत्य का आयोजन किया जायेगा। जबकि 14 अपै्रल को गायन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जबकि 16 अपै्रल को बच्चों की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए लिटिल चैंप प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बच्चें अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। तो वही 17 अपै्रल को मॉडलिंग के क्षेत्र मे अपना कैरियर बनाने वले युवाओं एवं युवतियों के लिए मिस्टर एंड मिस बालाघाट प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया है। 18 अप्रैल को इंटर स्कूल डांस.गायन, बालाघाट गॉट टैलेंट, लिटिल चैंप और मिस्टर एंड मिस बालाघाट के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने मंच प्रदान किया जायेगा तो 19 अप्रैल को मेले के समापन पर सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत किया जायेगा। बालाघाट महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में मेला चेयरमेन रोट. सौरभ महोश्वरी, पूर्व अध्यक्ष रोटेे रविंद्र वैद्य,  रोटे. अनूप वेगड, रोटे. कमलजीतसंघ छाबड़ा, रोटे.विरेंद्र राय रोटे.सुधीर चौधरी, रोटे.राकेश चिले, रोटे. सुकुमार जैन, रोटे. राकेश चिले, रोटे, सुकुमार जैन, रोटे.नीरज सचदेव, रोटे. तारेंद्र शरणागत, रोटे. नरेंदरसिंह भाटिया, रोटे. श्रेयांश वैद्य, रोटे.गौरव माहेश्वरी, रोटे. संीप असाटी, रोटे. श्रीकांत गचके, रोटै. अर्चित नेमा, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा महिला संगठन दिवास अध्यक्ष रोटे, दिव्या वैद्य रोटे, जसबीर छाबड़ा, रोटे, रेणु वैद्य, रोटे. रितु माहेश्वरी सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.