रानी अवंतीबाई एवं भगत सिंह की मूर्ति का किया अनावरण

 रानी अवंतीबाई एवं भगत सिंह की मूर्ति का किया अनावरण




बालाघाट। जनपद पंचायत बालाघाट क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैरगांव में लोधी समाज के बैनर तले सार्वजनिक रानी अवंती बाई लोधी एवं भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया जहां पर परसवाड़ा पूर्व विधायक मधु भगत के मुख्य आतिथ्य में समारोह संपन्न किया गया।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत खैरगांव में गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे ग्राम भ्रमण रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे एवं दोपहर लगभग 2 बजे रानी अवंती बाई लोधी एवं भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया तत्पश्चात शाम को नगर भोज भी आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मधु भगत पूर्व विधायक परसवाड़ा, उमेंद्र लिल्हारे लोधी समाज जिला अध्यक्ष सहित प्रमुख अतिथि के रुप में डीलन सिंह पिछड़े सरपंच ग्राम पंचायत हट्टा, पन्नालाल नागपुरे सरपंच ग्राम पाथरी, ज्ञानचंद चौधरी ग्राम सरपंच सहित अन्य उपस्थित रहे।

लोधी समाज ने किया भव्य कार्यक्रम

ग्राम पंचायत खैरगांव में उत्तम रनगिरे अध्यक्ष लोधी समाज, सचिव केवल राम चाक पाक, उपाध्यक्ष धनेश्वर दमाहे, कोषाध्यक्ष रमेश रनगिरे के नेतृत्व में मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजन किया गया जिसके लिए पूर्व से ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई थी उसी के तहत जनप्रतिनिधियों के मुख्य अतिथि एवं हंसते मूर्ति का अनावरण किया गया इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने रानी अवंती बाई एवं भगत सिंह के जीवन चरित्र पर अपने अपने उद्बोधन रखें। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में लोधी समाज के पदाधिकारियों के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी सहित क्षेत्रवासियों का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.