म.प्र. लघु वेतन कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


 म.प्र. लघु वेतन कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बालाघाट। मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी के प्रांतीय आव्हान पर म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान के नेतृत्व में जिला संगठन ने 20 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों को लेकर भोपाल में आम सभा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले से संगठन के अध्यक्ष संतोष प्रधान, जिला सचिव जितेन्द्र नेवारे, दुर्गाप्रसाद लिल्हारे, लालसिंग मेरावी, अंशकालीन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी, रेशम विभाग स्थाई कर्मी जिलाध्यक्ष शांतीलाल मोहारे व कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित रहे।

ये है मांगें

अंशकालीन कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये व स्थाई कर्मियों को नियमित किया जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृृति आयु 62 वर्ष से 65 वर्ष किया जाए। पुरानी पेंशन प्रारंभ किया जाए व पदोन्नति का लाभ शीघ्र दिया जाए। अनुकम्पा नियुक्ति नियम शिथिल किया जाए व रसोईयां का वेतन 10 हजार रूपये किया जाए, आउटसोर्स ठेका पद्धति बंद किया जाए व भृत्य नाम परिवर्तन किया जाए व वृत्तिकर समाप्त किया जाए सहित अन्य मांग शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.