राजस्थान दौसा मैं डॉक्टर महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले परिजनों पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन
बालाघाट। राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में एक महिला डॉक्टर द्वारा आत्महत्या करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके चलते पूरे देश भर के डॉक्टर अर्चना शर्मा के मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. ऐसे में इंसाफ की मांग को लेकर आईएमए बालाघाट के बैनर तले शनिवार को जिला कलेक्टर कार्यालय बालाघाट पहुंचकर इस मामले में ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है इस संबंध में चिकित्सक आशुतोष बांगरे ने बताया कि दिवंगत डॉ. अर्चना को जस्टिस दिलाने और डॉक्टर के खिलाफ वायलेंस की घटना रोकने की मांग को लेकर डॉक्टर्स एसोसिएशन्स ने आज कार्य बहिष्कार किया. 2 घंटे कार्य बहिष्कार करने के बाद संगठन के डॉक्टर्स ने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. श्री बागरे ने बताया कि लालसोट के आनंद अस्पताल में पिछले दिनों प्रसूता की मौत हो गई थी. इस मौत के बाद परिजन मृतका का शव भी घर ले गए, लेकिन वहां कुछ लोगों ने इस मामले में डॉक्टर को दोषी मानते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शर्मा के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया था. जिससे परेशान होकर महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले डॉक्टर ने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें मौत की वजह उत्पीडऩ बताया है इस कारण दौसा सहित पूरे भारत के चिकित्सकों में आक्रोश हम यह मांग करते हैं कि महिला डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले महिला के परिजनों पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए