सनातन सभयता का प्रतीक हिंदू नव वर्ष की बधाई
बालाघाट। वैश्य महासम्मेलन बालाघाट ईकाई द्वारा वैश्य दिवस एवम नया वर्ष मनाने प्रात: 9 बजे हनुमान चौक उपस्थित होकर दुर्गा मंदिर में एकसाथ मिलकर सभी ने पूजा की। पूरे विश्व में सुख शांति समृद्धि बनी रहे ,ऐसी मंगलकामना की । सभी ने नव वर्ष की बधाई दी । एवम महात्मा गांधी जी मूर्ति पर माल्यार्पण कर वैश्य एकता संदेश भी दिया ।
इस शुभ अवसर पर प्रदेश मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल जिला प्रभारी सुभाष गुप्ता जिला अध्यक्ष तपेश असाटी नगर अध्यक्ष श्रेयांस वैद्य पंकज गुप्ता विजय रूसिया निर्मल वैद्य युवा ईकाई अध्यक्ष अक्षय कांकरिया युवा ईकाई प्रभारी गौरव माहेश्वरी नगर अध्यक्ष प्रखर जैन सचिव सम्यक जैन राहुल जैन सम्यक नारद अक्षय जैन प्रशांत जैन आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।