आशा कार्यकर्ता द्वारा स्थानीय बस स्टैंड के समीप किया गया धरना प्रदर्शन
बालाघाट। आशा कार्यकर्ता स्थानीय बस स्टैंड के समीप धरना प्रदर्शन किया जाए इस दौरान आशा कार्यकर्ता संघ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव भोपाल जिला अध्यक्ष कविता सैनी शहीद जिले की पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों की सेवा की इस दौरान कई आशा कार्यकर्ताओं ने भी अपनी जान गवाई है उन्होंने शासन मांग की है कि कोरोना हमारे जिन साथियों की मौत हुई है शासन उन्हें अन्य विभागों की तरह मुआवजा राशि दी जाए जिससे कि उनके परिवार का जीवन यापन हो सके उन्होंने कहा कि उनकी अनेक मांगे हैं इसको लेकर उनके द्वारा पूरे प्रदेश में अभी भ्रमण किया जा रहा है यदि पूरी नहीं होती तो हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा।