रिक्त पदों के आवेदन से नाराज आंगनबाड़ी कर्मियों ने अधिकारी का किया घेराव
बालाघाट। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ क्रमिक भूख हड़ताल कर रही आंगनबाड़़ी कर्मियों ने दो दिन पूर्व कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया था और पांच आंगनबाड़़ी कर्मियों के सेवा समाप्ति के आदेश को बहाल करने की मांग की थी। इस दौरान कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बहाली करने का आश्वासन दिया था जिसके बाद आंगनबाड़़ी कर्मियों ने भूखहड़ताल को समाप्त कर दिया था लेकिन आज 21 अप्रैल को परियोजना अधिकारी द्वारा सेवा समाप्ति वाले आंगनबाड़़ी केंद्रों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन निकाल दिया गया है जिसकी जानकारी लगने पर शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़़ी कर्मी रुबिना अली की तबियत बिगड़ गई और इससे नाराज हुई आंगनबाड़़ी कर्मियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर महिला व बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मनीष लूम्बा का घेराव कर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया।इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी व आंगनबाड़़ी कर्मियों के बीच बहस की स्थिति भी निर्मित हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस दी समझाइश
आंगनबाड़़ी कर्मियों द्वारा कार्यालय के अंदर जा कर घेराव करने की सूचना पुलिस को लगते ही मौके पर सीएसपी ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी है। जिलाध्यक्ष योगिता कावढ़े समेत अन्य आंगनबाड़़ी कर्मियों ने तानाशाह रवैया अपनाने वाले परियोजना अधिकारी को तत्काल ही नौकरी से निकालने या ट्रांसफर करने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने एसडीएम से भी इस मामले में शिकायत कर कलेक्टर से मुलाकात की है और बताया कि जब तक बहाली नहीं होगी तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे जरुरत पड़ी तो कलेक्टर न्यायालय और फिर न्यायालय तक जाएंगे और अपना हक व अधिकार लेकर रहेंगे।