बिजली समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे पूर्व विधायक भटेरे

 बिजली समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे पूर्व विधायक भटेरे



लांजी। लांजी क्षेत्र में विद्युत की समस्याओं से ग्रामीण सहित किसान परेशान हो रहे है। लोड शेडिंग, लाइन ट्रिपिंग, अघोषित विद्युत कटौती रोजमर्रा की दिनचर्या बन गई है। इससे बार-बार लाइन ट्रिप होने से विद्युत उपकरण खराब हो रहे है। इधर, किसानों के खेत में सही मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों लाइन बंद रहती है।इन सभी ज्वलंत समस्याओं को देखते हुए 14 अप्रैल को भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रमेश भटेरे के नेतृत्व में ग्रामीणों और किसानों ने ग्राम भानेगांव सब स्टेशन पहुंचकर धरना दिया गया।धरना के जानकारी मिलने पर डीई लक्ष्मण सिंह वल्के, एसडीएम ज्योति ठाकुर, एसडीओपी दुर्गेश आर्मो, तहसीलदार सतीश चौधरी, किरनापुर थाना प्रभारी बारिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे।जिन्होंने जल्द ही समस्या हल करवाने का आश्वासन दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों के खेतों में व्यापक पैमाने पर धान की फसल लगी हुई है जिसकी सिंचाई के लिए विभाग के द्वारा आठ घंटे थ्री फेस बिजली प्रदान की जा रही है जो कि दिन के समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक व रात में दो बजे से सुबह छह बजे तक प्रदान की जा रही है।जो सर्वथा अनुचित है इसे सुधार कर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अनवरत रूप से विद्युत अदाय किया जाए।

जेई को लेकर है आक्रोश

ग्राम भानेगांव सब स्टेशन में पदस्थ जेई बिहोने को लेकर ग्राम में आक्रोश स्थिति नजर आई। इन पर भी मुख्यालय में नहीं रहने और समय पर फोन नहीं उठाने के आरोप लगे है।अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतते का भी आरोप जेई बिहोने पर लगा है इन सभी समस्याओं से ग्रामीणों ने डीई लक्ष्मण सिंह वल्के को अवगत कराते हुए त्वरित व्यवस्था सुधारने के लिए कहा है। भानेगांव, लांजी करांजा के अंतर्गत बार-बार लाइन ट्रिपिंग की शिकायत आ रही है।गर्मी के दौरान लोड बढऩे से लाइन ट्रिपिंग की स्थिति निर्मित होती है। लेकिन पहली बार यह देखने में आ रहा है कि भानेगांव विद्युत मंडल में लाइट की एक बड़ी समस्या खड़ी हो रही है। 24 घंटों में 25 बार लाइन ट्रिप होती है। किसानों को जो आठ घंटे 10 घंटे तीन फेस लाइन दी जाती है। दुर्भाग्य है की वह लाइन भी पांच से छह घंटे मिल रही है और उसमें भी अनेक बार लाइन ट्रिप हो रही है। इन समस्याओं को लेकर किसानों में एक बडा आक्रोश उत्पन्ना है। बार-बार इसको लेकर शिकायत भी हो रही है। मेरे द्वारा इस बारे में चर्चा की गई।लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ और इसी कारण से आज हम लोग ग्रामीणों किसानों के साथ विद्युत मंडल के बड़े अधिकारियों को बुलाकर उनसे चर्चा की गई है और जो स्थिति निर्मित हो रही है उसको कैसे सुधार सकते हैं इस पर भी चर्चा करेंगे।जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सके क्योंकि किसानों की फसलों को मात्र 15 दिन और पानी चाहिए अगर उनको 15 दिन लगातार पानी मिल जाएगा तो इन की फसलें पक जाएंगी और आज हमारे बीच में यहां डीई बालाघाट विद्युत मंडल भी मौजूद है जिस से यह लग रहा है कि आज के आज में हमें स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। अगर फिर भी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो हम सबको मिलकर एक बड़े जन आंदोलन में उतरना पड़ेगा जिसका पूरा जवाबदार मध्य प्रदेश विद्युत वितरण मंडल होगा।

छह से सात घंटे हो रहा काम

विद्युत मंडल बालाघाट डीई के लक्ष्मण सिंह वल्के ने बताया कि समस्याओं के संबंध में कहा कि यह जो विद्युत कटौती का मामला सामने आ रहा है।लोड शेडिंग के कारण होता है।यह ग्राम नक्सली क्षेत्र है जिसको दृष्टिगत रखते हुए हम नोटसीट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजेंगे ताकि जल्द से जल्द यह समस्या दूर हो जाए और दूसरी मांग को लेकर जो बात कही जा रही है की विद्युत सप्लाई की सीमा को बढ़ाया जाए जो अभी छह से सात घंटे मिल रही है उसको आठ से 10 घंटा करने की बात कही जा रही है।इस संबंध में भी हम नोटसीट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजेंगे। तीसरी समस्या जो ट्रिपिंग की संबंधित है उसके लिए मैं आज दिनभर विद्युत मंडल भानेगांव में बैठा हूं। ट्रिपिंग की समस्या क्यों आ रही है उसको जांच कर बालाघाट से टीम बुलवाकर उस समस्या को भी दूर कराने की कोशिश की जाएगी और यह ट्रिपिंग की समस्या लोड अधिक बढऩे के कारण होती है।अपनी क्षमता से ज्यादा लोड होने के कारण ट्रिपिंग हो रही है और इस हर बार की समस्या को देखते हुए हमारे द्वारा कुम्हारी खुर्द में एक सब स्टेशन खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसका कार्य एक से दो साल में चालू हो जाएगा वह सब स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा तो लोड ट्रिपिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। ओवरलोड के कारण जो ट्रिप हो रहा है वह भी खत्म हो जाएगा। इसके अतिरिक्त हम ग्रामों में भी जहां-जहां लूट की समस्या बन रही है वहां पर भी ट्रांसफार्मर बढ़ाने का कार्य करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.