बैहर, बाल विवाह रोको अभियान प्रारंभ
बैहर। शासन द्वारा समाज बुराईयों को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।इसी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27/4/2022 को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति मनीषा लुबा,के दिशा-निर्देश पर पर्यवेक्षक श्यामा बिसेन बैहर द्वारा बैगाटोला,रजमा,आदि ग्रामीण अंचलों में बाल विवाह से होने वाली हानियों के सम्बंध में ग्रामीणों को समझाइस दी गयी,इस सामान्य चर्चा में अनेकों मुद्दों पर चर्चा हुई,इस कार्यक्रम में ग्राम की पंच बिस्तो बाई,सागन बाई, सेक्टर कार्यकर्ता शबाना खान,लता बाहेश्वर,नंदनी वासनिक, चंन्द्र कला आग्रेकर,प्रमिला उइके, दमयंती परतें, उपस्थित रहे।