हनुमान चालीसा करने का ठेका सिर्फ भाजपा के पास नही

 हनुमान चालीसा करने का ठेका सिर्फ भाजपा के पास नही

कांग्रेस नौटंकी नही , जानता की लड़ाई लड़ती है



बालाघाट। लांजी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय अवसरे ने भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की कांग्रेस जनता की समस्याओं के लिए उनकी आवाज बुलंद करती है अघोषित बिजली कटौती लांजी की विकराल समस्या है बढ़ती महंगाई ने लोगो का जीना हराम कर दिया है इनके समाधान के आंदोलन का रुख अख्तियार किया जब सत्तारूढ़ दल पर इसका असर नहीं पड़ा तब श्री हनुमान की शरण में जाना पड़ा क्या हनुमान चालीसा का पाठ करना गुनाह है क्या हनुमान चालीसा का ठेका भाजपा को मिल गया है भटेरे ने कांग्रेस नही हिंदुओ का अपमान किया है ।भाजपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए सत्ता तो धोखे से हथिया ली अब समस्याओं से क्यो मुंह चुरा रहे है  जीना मकसद सत्ता की मलाई खानी हो वो जनता की समस्याओं से क्यों सरोकार रखेगी।जनाधार खोने वाले नेता नौटंकी करते है उनका धरना प्रदर्शन क्या था ? उन्हे जनता को ज़बाब देना चाहिए सत्तारूढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष होने के बाबजूद बिजली कटौती क्यों बंद नहीं करवा पा रहे ।जो भोपाल ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए नही  ट्रांसफर करवाने के लिए जाते और आते हो वो हमे ज्ञान न दे ।हम सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे और इनको सद्बुद्धि देने के लिए भगवान की शरण भी जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.