स्वीकृत ड्राइंग को ही भारत कारपोरेशन कंपनी का रिटेल पेट्रोल पंप दिया जाए
बालाघाट। शिकायतकर्ता ने बताया कि पेट्रोल पंप निर्माण कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन कंपनी लिमिटेड में अनावेदिका श्रीमती माधुरी खंडेलवाल ग्राम पोस्ट मानपुर लालबर्रा की डाईवर्टेड भूमि खसरा नंबर 437 स्थित है जिस पर पेट्रोल पंप स्वीकृत हुआ है और बनना है। स्वीकृत नकशा अनुसार पंप के दाहिनी ओर 200 मीटर लगभग सर्विस रोड़ वाहनों के पंप में आने हेतु बनाया जाना है। जहां सीमांकन मौका नाप करवाने के पश्चात मौके पर आवेदिका या उसके परिवारजन की 200 मीटर सर्विस रोड़ बनाये जाने हेतु भूमि ही स्थित नहीं है। खसरा नंबर 437 से लगकर अन्य आवेदिका भूमिस्वामिनी 1 श्रीमती देवकी डोहरे पति श्री मुन्नालाल जाति कलार, वर्तमान निवास पता चर्च रोड़ श्रीवास्तव गली, बूढ़ी बालाघाट। 2. श्रीमती गीता डोहरे पति स्व. श्री रेवाराम डोहरे, जाति कलार, वर्तमान निवास वार्ड नं. 1 बूढ़ी शेख नगर, बालाघाट की भूमि खसरा नंबर 436 और 436/4 है। जिस पर भूमिस्वामीनीगणों ने बाउंड्री और सीमा भी चिन्हित कर दी है। भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के अधिकृत इंजिनियर भोपाल द्वारा मौके की गलत त्रुटिपूर्ण ड्राइंग तैयार कर स्वीकृत की गई है जो मौके से मिलान नहीं होती और वाहनों के लालबर्रा की ओर से प्रवेश के लिए भूमि ना होने से वाहनों के आवाजाही में स्थानीय ग्रामीणजनों को भारी परेशानी होगी और जनजीवन असुरक्षित होगा। दुर्घटनाएं घटित हो सकती है और पर्यावरण भी प्रदुषित होगा जो अवैधानिक है।
अत: नियमानुसार विधिवत संशोधित ड्राइंग मौके का पुन: बनवाकर मंगवाकर मौके का विधिवत नाप कर ही अनापत्ति आपके विभाग द्वारा दी जाये। अन्यथा पंप निर्माण हेतु अनापत्ति प्रदान न की जाये क्योंकि ड्राइंग के अनुरूप मौका भूमि रकबा नहीं है और वाहनों के प्रवेश हेतु सड़क पेट्रोल पंप धारक की भूमि के दाहिनी ओर बनाया जाना संभव नहीं है क्योकि वहां पेट्रोल पंप धारक की भूमि ही नहीं है। अत: स्वीकृत ड्राइंग विवादित हो जाने के कारण विभाग को एनओसी न प्रदान किये जाने की मांग शिकायतकर्ता ने की है।