जिला चिकित्सालय बालाघाट में शुरू हुई अत्याधुनिक फेको मशीन
मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों का सुगमता से होगा आपरेशन
बालाघाट। जिला चिकित्सालय बालाघाट को मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों का आपरेशन कर उन्हें नई नेत्र ज्योति प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक फेको मशीन की सौगात मिली है। अब इस नई अत्याधुनिक मशीन से मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों का सुगमता से आपरेशन होगा।
07 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज पाण्डेय, सिविल सर्जन डा.संजय धबडग़ांव एवं आर.एम.ओ. डा.अरूण लांजेवार के मार्गदर्शन मे जिला चिकित्सालय बालाघाट में मोतियाबिंद आपरेशन की अत्याधुनिक फेको मशीन का ईन्टालेशन किया गया। इंजीनियर द्वारा इस मशीन के आपरेटर्स को प्रशिक्षण दिया गया । डा.उन्नति पिछोड़े एवं डा.अदिति विधा द्वारा मशीन स्थापना के पहले दिन ही मोतियाबिंद के 06 मरीजों की आंखों का इस नई मशीन से फेकोइमल्सीफिकेशन पध्दति से सफलता पूर्वक आपरेशन किया गया है । इस पद्धति से मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों के आपरेशन की सुविधा बड़े सरकारी अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध थी। लेकिन अब जिला चिकित्सालय बालाघाट में भी फेको मशीन की सौगात मिलने से इस जिले के मरीजों को भी फेकोइमल्सीफिकेशन पध्दति से नि:शुल्क आपरेशन कराने की सुविधा सुलभ हो गई है।