लगातार हो रही विद्युत समस्याओं को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन कल

लगातार हो रही विद्युत समस्याओं को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन कल



लांजी। लांजी क्षेत्र में लगातार विद्युत समस्या बनी हुई है लो वोल्टेज, किसानो को समय पर बिजली नही मिलना, लोडशेडिंग सहित जगह-जगह ट्रांसफार्मर खराब एवं फिर भी बिजली के बढ़े हुये दाम यह अबब आम समस्या बनते जा रही है, लांजी क्षेत्र में लगातार ग्रामों से विद्युत समस्या को लेकर ज्ञापन, धरना, आंदोलन की बात सामने आ रही है क्योंकि विद्युत वितरण विभाग इन समस्याओं का निराकरण नही कर पा रहा है। जिसको लेकर अब कांग्रेस का आंदोलन प्रारंभ हो गया है। कल कांग्रेस कमेटी लांजी के द्वारा कारंजा पॉवर हाऊस में धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है। जिसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लांजी से अजय अवसरे एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पे्रस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लांजी क्षेत्र में प्रतिदिन हो रही बेहताशा बिजली कटौती एवं बढ़े हुये दामो के साथ लो वोल्टेज के संग जिंदगी जी रहे किसानों की दुर्दशा को लेकर कल क्षेत्र की विधायक सुश्री हिना कावरे द्वारा कारंजा विद्युत वितरण केन्द्र पर दोपहर 3 बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन क्षेत्रयी जनता और किसान भाईयों के साथ किया जायेगा। इस धरना प्रदर्शन में सभी क्षेत्रीय जनो किसानो से अपील की जाती हे कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर किसानों और ग्रामीण जन पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा की जा रही अघोषित विद्युत कटौती और मनमाने बिजली बिलों, किसानो की सूख रही फसलों पर किये जा रहे आघात पर उन्हें माकूल जवाब दिया जा सके और शिवराज सिंह सरकार द्वारा की जा रही ज्यादतियों का जवाब दिया जा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.