भगवान परशुराम जयंती को ऐतिहासिक रूप से मानने का प्रयास हो रहा-राजेश पाठक
बालाघाट। सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी माह भगवान परशुराम की जयंती आने वाली है। इस अवसर पर 08 मई को नगर में भव्य शोभायात्रा एवं विविध कार्यक्रमों के आयेाजन की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान करने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस संबंध में विगत दिवस नगर के वैद्य लॉन में जो सामाजिक बैठक आयोजित की गई थी। उसमें युवा विंग, पुरूष विंग, महिला विंग के तरफ से जो सुझाव आयोजना को लेकर दिये गये थे, उसको गंभीरता से लिया गया है और उस पर किस तरह से अमल किया जाये। उस पर संगठन के विवध पदाधिकारियो के साथ विचार विमर्श भी किया जा रहा है। शोभा यात्रा यादगार रहे और समाज में जनता में अपना एक सकारात्मक एवं रचनात्मक संदेश देने में सफल हो इस पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जा रहा हैै। भगवान परशुराम जिन्हें त्रेतायुग रामायण काल में एक ब्राम्हण ऋषि के यहां जन्में थे जिन्हें विष्णु के 19वां अवतार कहा जाता है। ऐसे महान व्यक्ति व ब्राम्हण समाज के गौरव के जयंती समारोह हमारे द्वारा विगत कई वर्षो से निरंतर आयोजित होते आ रहा है। परन्तु विगत दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण उपरोक्त आयोजन प्रभावित हुआ। परन्तु इस बार महामारी का प्रकोप भगवान परशुराम की कृपा से समाप्त हो चुका है और हम भगवान से कामना भी करते है कि पुन: इस प्रकोप से संपूर्ण भारत वर्ष को बचाना। अत: स्वच्छं वातावरण में हर्षोल्लास और समारोहपूर्वक 08 मई को यह आयोजन पिछले सारे आयोजनों को फेल करते हुए यादगार बने इसका पूरा प्रयास किया जा रहा हे। इस अवसर पर सामाजिक स्तर के विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन रखा गया है। पाठक के अनुसार सर्व ब्राम्हण समाज का स्वयं का भवन निर्माण कार्य की प्रशासनिक प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। जैसे ही वह पूर्ण होगी भवन निर्माण का कार्य भूमिपूजन करके प्रारंभ कर दिया जायेगा। यह भवन भी पाठक द्वारा आगामी जयंती समारोह को सफल बनाने में सभी सामजिक लोगों से मिलकर सहयोग करने की अपील की गई है।