महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन से मिले क्षेत्रीय विकास समिति लामटा के जनरल सेक्रेटरी रामकुमार असाटी
लामटा-लामटा उपतहसील के अन्तर्गत आने वाले पादरीगंज टिटवा के दो दर्जन से अधिक गांवों की जनता का जिला मुख्यालय बालाघाट है जिससे जुडऩे के लिए ट्रेन के आवागमन के साधन नहीं होने से क्षेत्रीय जनता को मजदूरी करने आने जाने, कोर्ट कचहरी के कामकाज, चिकित्सा सुविधाओं, व्यापारीयो को कामकाज छात्र -छात्राओ, काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है जिसके लिए गत् दिवस दिनांक 11 अप्रैल 2022 सोमवार को लामटा में आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह में शामिल हुए बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन से रेल यात्री सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास समिति लामटा के जनरल सेक्रेटरी रामकुमार असाटी एवं सदस्यों,भा जा पा कार्यकर्तो ने रेल सुविधाओं के लिए भी चर्चा की जिसमें मुख्य मांग वर्तमान में चल रही सुबह गोदिया नैनपुर ट्रेन को जबलपुर(ग्वारीघाट) तक बढ़ाने एवं शाम को जबलपुर से गोंदिया केलिए वापस लौटाया जाये,इसी तरह सुबह-जबलपुर से गोंदिया के लिए एवं गोदिया से जबलपुर के लिए वापस किया जाये। इतवारी से जबलपुर के लिए प्रतिदिन सुबह-शाम ट्रेन चलाने, रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन एवं आगामी समय में शुरू होने वाली एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी ट्रेनों का लामटा में स्टापेज(ठहराव) दिलाया जाये ,लामटा रेलवे स्टेशन में नेरोगेज के समय कि सुविधाएं दी जाये,लामटा रेलवे स्टेशन पर पी.आर.एस.सुविधा शुरू कि जाए,जिससे लामटा के साथ आसपास के क्षेत्रीय जनता को सुविधाएं प्राप्त हो ,जिन मांगों के लिए सांसद डॉ ढालसिह बिसेन ने रेलवे के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर उक्त मांगों पर चर्चा की जिस सम्बंध में अधिकारियों ने साकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,ज्ञात हो कि 8 मार्च 22से रेलमंत्रालय द्वारा एक ट्रेन का विस्तार कर नैनपुर तक बढ़ाया गया था किन्तु उक्त ट्रेन लगभग 7घंटे नैनपुर में खड़ी रहती जो कि इन सात घंटे में जबलपुर से वापस आ सकती है जिससे बालाघाट, सिवनी मण्डला जिले की जनता को सुविधाएं प्राप्त हो सकती है, दूसरी ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होने से जनता में रोष है, उक्त अवसर पर गणेश असाटी, कृष्ण कुमार नागेश्वर, सुशील कोचर, मनोज असाटी, शत्रु ठाकरे, विक्रम सिंह ठाकुर, राजेश मेश्राम,व क्षेत्रीय जनता वह ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।