वेतन बढ़ोत्तरी सहित १४ सुत्रीय मांगों को लेकर लामबंध हुई रसोइयांए
जिला पंचायत के सामने किया धरना प्रदर्शन
राज्यपाल के नाम अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन
वारासिवनी सहित जिलेभर की रसाइयां हुए शामिल
बालाघाट. वेतन में बढ़ोत्तरी सहित कुल १४ सुत्रीय मांगों को लेकर रसोइयां महिलाएं लामंबध हो गई है। जिन्होंने शुक्रवार को जिला पंचायत के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की। धरना आंदोलन के बाद सभी रसोइयोंं ने राज्यपाल के नाप अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र ही समस्या का निराकरण नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की की चेतावनी दी किया। इस दौरान वारासिवनी, खैरलांजी सहित अन्य ब्लॉकों से रसाइयां महिलाएं भी शामिल हुई।
इस संबंध में संगठन की जिला अध्यक्ष हेमलता पंचेश्वर ने बताया कि कई बार शासन प्रशासन को मप्र स्व सहायता समूह संगठन के माध्यम से ज्ञापन देकर कराने मांगों से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया रहा है। बढ़ती महंगाई के दौर में शासकीय स्कूल मध्यान भोजन रसाइयां को वर्तमान में मात्र दो हजार रुपए महिना एवं आंगनवाड़ी रसोइयां को मात्र ५०० रुपए प्रदान किया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि उन्हें जीवन जीने लायक वेतन दिया जान चाहिए। ताकि वे अपना व अपना परिवार को भरण पोषण कर चुकें। धरना आंदोलन में वारासिवनी के अलावा जिलभर की रसाइयां मिहलाएं शामिल हुए।