मसीह समाज ने मनाया गुड फ्राइडे-प्रभू यीशू की विशेष प्रार्थना कर मांगी गई दुआएं
मेथोडिस्ट चर्च बालाघाट में हुए विविध आयोजन
निकाली गई रैली नगर का किया गया भ्रमण
प्रभू यीशू की पेश की गई जीवंत झांकी
बालाघाट। प्रति वर्ष के अनुसार इस बार भी गुड फ्राइडे का पर्व मसीह समाज के लोगों स्थानीय कैथोलिक चर्च में मनाया गया। इस अवसर पर चर्च से प्रभु यीशू की जीवंत झाकी के साथ क्रूज रैली निकाली गई। जिसने नगर भ्रमण कर इसाई समाज के कब्रिस्तान पहुंची यहां भी प्रार्थना के बाद रैली चर्च में आकर संपन्न की गई। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम किए गए।