संस्कृति एवम साहित्य शोध समिति मध्य प्रदेश की साधारण सभा संपन्न
बालाघाट। संस्कृति एवम साहित्य शोध समिति मध्य प्रदेश की प्रथम साधारण सभा दिनांक 17 अप्रेल 2022 को स्थानीय गुप्ता कांप्लेक्स में समिति के अध्यक्ष प्रो. एल. सी. जैन कीअध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे रजिस्ट्रेशन से 31 मार्च 22 तक के वित्तीय पत्रकों एवम आगामी वर्ष के निर्धारित कार्यक्रम एवम बजट को स्वीकृति प्रदान की गई वित्तीय पत्रक एवम बजट सचिव अशोक सिहांसने द्वारा प्रस्तुत किया गया
इस अवसर पर विभिन्न विषयो पर विचार उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई वहीं आगामी तीन वर्ष हेतु चुनाव भी एड. श्री आर. एस. फुण्डे , निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुए जिसमें प्रो. एल सी जैन को पुन: अध्यक्ष चुना गया एवम एस. के. ठेंगे उपाध्यक्ष, अशोक सिहांसने
असीम सचिव ,सुषमा यदुवंशी सहसचिव, प्रेम प्रकाश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, चुने गए तथा डा. अर्चना चन्देल, श्री सुभाष गुप्ता, श्री भाई जे त्रिवेदी, डा.सतीश चिले, श्री राकेश सचान, संरक्षक , तथा मुग्धा चंदेल, विनोद जी फेन्ढारकर, प्रमिला बीजे वार, शालू गांधी, समिति में सदस्य हैं
इस अवसर पर प्रो. एल. सी. जैन, एस. के. ठेंगे, सुभाष गुप्ता, सुषमा यदुवंशी, प्रमिला बीजेवार, अशोक सिहांसने, प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, डा. सतीश चिले, एवम शालू गाँधी उपस्थित थे, तथा मानद अतिथि तथा निर्वाचन अधिकारी के रूप में एड. आर. एस. फुण्डे उपस्थित थे
अशोक सिहांसने असीम
सचिव
संस्कृति एवम साहित्य शोध
समिति मध्य प्रदेश
मुख्यालय बालाघाट