बैहर में सेन समाज का कार्यक्रम आयोजित
बैहर। आज वार्ड नम्बर 11 सामुदायिक भवन ,बैहर में सेन समाज द्वारा संत शिरोमणि सेन महाराज का जन्म उत्सव बड़ी घुम धाम से मनाया गया, सर्वप्रथम श्री संत सेन महाराज की पुजा अर्चना,एंव प्रसाद वितरण किया गया, तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों का स्वागत,एवं उद्बबोधन हुआ,बहार से आये अतिथियों ने समाजिक स्तर पर अपनी बात रही,और अन्त में सभी ने भंडारे में भोजन किया।
सेन समाज बैहर अध्यक्ष संतोष उसराठे ने बताया कि यह संत महाराज की 722 वीं जयंती हम लोग मना रहे हैं। इस कार्यक्रम में अतिथियों के रुप में प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास, बैहर नगर परिषद अध्यक्ष गणेश मेरावी, उपाध्यक्ष राजा चौधरी,पार्षद सुनील धार्वे,के अतिरिक्त समाज के सभी लोग मौजूद रहे।वहीं इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,।