महाराष्ट्रीयन महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है गुडी पाडवा पर्व
बालाघाट। जिले सहीत नगर में शनिवार को गुड़ी पाड़वा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मराठी परिधान में सज सवरकर गुड़ी पड़वा को नए अंदाज में सेलिब्रेट किया। नगर की महाराष्ट्रीयन महिलाओं द्वारा घर में नए वस्त्रों का धारण कर विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई है इस संबंध में महिलाओं ने बताया कि -गुड़ी पड़वा को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग सूर्य को अर्घ्य देते हैं। इस दिन लोग नीम की कोमल पत्तियों, काली मिर्च, अजवायन, जीरा आदि से बने एक विशेष व्यंजन का सेवन करते हैं। इस दिन बांस में नई साड़ी पहनाकर उस पर तांबे या पीतल के लोटे को रखकर गुड़ी बनाई जाती है और उसकी पूजा की जाती है। गुड़ी को घरों के बाहर लगाया जाता है और सुख संपन्नता की कामना की जाती है। भगवान को पूरनपोली और श्रीखण्ड का भोग लगाया जाता है और इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है।