भरवेली मॉयल मैग्रीज के आसपास लगी भीषण आग
बालाघाट। दिनाँक 05/04/2022 दोपहर 12:00 बजे फोन द्वारा भरवेली मॉयल द्वारा सूचना मिली की मॉयल मैग्नीज के आसपास भीषण आग लगी हुई है।
सूचना प्राप्त होते ही फायर ब्रिगेड बालाघाट घटना स्थल पर पहुंच कर भीषण आग पर वाहन चालक एवं फायरमैन की सूझ-बूझ से भीषण आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।
एक बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते बची।
मुख्य सहयोगी
वाहन चालक
योगेश दमाहे
नंदकिशोर बारमाटे
फायरमैन
राहुल वैद्य
कैलाश वामनकर
राहुल सोनी
प्रशांत मेश्राम
जितेंद्र मर्सकोले
नितेश डोहरे
जितेंद्र कटरे