भरी गर्मी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान

 भरी गर्मी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान



बालाघाट। जिले में गर्मी की दस्तक के साथ बिजली की परेशानी भी बढऩे लगी है। इधर लोड बढऩे से शहर में बार-बार बिजली गुल हो रही है,वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित कटौती का कोई रिकार्ड नहीं है ।जिला मुख्यालय में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है।जबकि शहर को छोड़ दें,तो ग्रामीण क्षेत्र में बेजा अघोषित कटौती हो रही है। किरनापुर क्षेत्र में सब-स्टेशन में तकनीकी सुधार की वजह से पिछले 15 दिनों से असमय कटौती से हट्टा,रजेगांव,किरनापुर क्षेत्र में ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।जबकि लांजी में बिजली कटौती होने से परेशान किसान जिम्मेदारों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से यहां किसान परेशान हैं,जिसके चले आंदोलित हो रहे हैं।

बालाघाट में मैंटेनेंस के लिए की जा रही कटौती के अलावा लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर बिगड़ रहे हैं।जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 10-12 घंटे तक कटौती हो रही है।जिससे किसान कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं।वहीं तकनीकी खराबी होने की वजह से दूरस्थ इलाकों में लो-वोल्टेज के अलावा लंबे समय तक कटौती से लोग जूझ रहे हैं।हट्टा-किरनापुर,रजेगांव,लांजी ही नहीं लामता,उकवा,परसवाड़ा व बैहर के गढ़ी क्षेत्र में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बिना शेड्यूल के किरनापुर में हो रही कटौती:

किरनापुर सहायक अभियंता बिरजू उइके की मानें तो किरनापुर सब-स्टेशन में सब-मिशन की काम चल रहा हैं,जिसके चलते सब-स्टेशन बिजली बंद हो रही है।जब तकनीकी सुधार कार्य पूरा नहीं हो जाता है,तब तक बिजली चालू नहीं होती है।इसका कोई शेड्यूल तय नही है।

कहां क्या स्थिति: 

जिला मुख्यालय में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।अघोषित कटौती तो शहर में नहीं हो रही हैं,लेकिन लोड दोगुना बढऩे की वजह से ट्रांसफार्मर बार-बार बिगड़ रहे हैं।ज्यादात ट्रांसफार्मर में अर्थिंग टूट रहा है,जिससे बार-बार बिजली गुल होने की समस्या बढ़ रही है।काली-पुतली चौक,आंबेडकर चौक से लेकर रामगली और गोंदिया रोड में बार यह समस्या हो रही है।जबकि मुख्यालय से लगे गांवों को छोड़ दें तो तहसील मुख्यालयों से लगे दूरस्थ इलाके के गांवों में लोगों की बिजली कटौती से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में मैटेनेंस भी जारी शहर में अलग-अलग फीडर में मैंटेनेंस का कार्य भी किया जा रहा है।लाइन सुधार के अलावा बार-बार खराब हो रहे ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया जा रहा है। गोंदिया रोड में लाइन सुधार कार्य के साथ ही आपस में टकरा रहे तारों को व्यवस्थित किया जा रहा है।

इनका कहना ...

बालाघाट शहर में अघोषित बिजली कटौती नहीं हो रही है।24 घंटे आपूर्ति हो रही है। मेंटेनेंस वाले क्षेत्रों को छोड़कर कहीं भी घोषित या अघोषित कटौती नहीं हो रही है,लाइन सुधार के साथ ट्रांसफार्मर सुधारे जा रहे हैं।लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या आ रही है, उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है।

-एचसी यादव,सहायक अभियंता बालाघाट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.