चरेगांव लामता मंडल ने मनाया भाजपा का स्थापना दिवस

 चरेगांव लामता मंडल ने मनाया भाजपा का स्थापना दिवस




चरेगांव. चरेगांव के स्थानीय बाजार चौक में बुधवार को लामता चरेगांव भाजपा मंडल ने भाजपा का 42 वॉं स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्यया, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर भाजपाईयों ने भाजपा का ध्वज फहराया। वहीं वरिष्ठ भाजपाई प्रहलाद पारधी ने मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा करवाया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपाई प्रहलाद पारधी, मनोज असाटी व रामदयालय अमूले ने पार्टी के विषय में जानकारी देते हुए कहा की आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता है, जिसका हमें गर्व है। जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा सन 1951 में पार्टी की शुरूआत की गई थी। इसके बाद 6 अप्रैल 1980 में अटल बिहारी बाजपेई एवं लाल कृष्ण आडवाणी ने भाजपा के रूप में इसे स्थापित किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी के संस्थापकों के जयघोष लगाए। वहीं एक दूसरे को बंधाईयां भी दी।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में प्रहलाद पारधी के अलावा मनोज असाटी, रामदयालय अमूले, दिमाग चंद तुलसीकर, शिव ठाकरे, थानेश्वर राहंगडाले, नारायण कटरे व अन्य भाजपाईयों का सराहनीय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.