मॉं पांढरीपाठ दरबार में संगीतमय आर्केष्ट्रा का आयोजन

 मॉं पांढरीपाठ दरबार में संगीतमय आर्केष्ट्रा का आयोजन

सुमित गोयल इंवेटस द्वारा झांकियो सहित दी गई प्रस्तुति


लांजी। लांजी के वारी ग्राम के खराड़ी जलाशय पर स्थित मां पांढरीपाठ में नवरात्र पर रोजाना ही विविध धार्मिक आयोजन किये जा रहे है। ििजसमें बीते प्रथम नवरात्रि पर जहां देश की सुप्रद्धि गायिका नेहा कक्कड़ ने पहूंचकर माता का आर्शीवाद लिया वहीं दूसरे दिन भी अनेकों धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन आयोजित किये गये। इसी कड़ी में तीसरे दिन सुमित गोयल इंवेट्स द्वारा मां पांढरीपाठ दरबार में संगीतमय आर्केष्ट्रा का झांकियों सहित प्रस्तुति दी गई। वहं संगीतमय कार्यक्रम में मंदिर के संरक्षक एवं पंडाबाबाजी भी अपने आप को नही रोक पाए और माता के प्यारे भवन अंबामाई उतरी हैँ बाग में की शानदान प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तों को भावविभोर कर दिया।

इसी क्रम में राजेश तिवारी द्वारा मेरा भोला है भंडारी व चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है तो पायल डोंगरे द्वारा कभी तो मोरे घर आना मेरी शारदा भवानी तथा आयेगा मेरा सांवरा दिल से बुलाकर तो देख तथा सीमा चौहान द्वारा आज है जगराता व देवी जस की शानदार प्रस्तुति दी गई। उक्त भक्तिमय कार्यक्रम संगीतमय आर्केष्ट्रा का आयोजन लांजी के सुमित गोयल इंवेट्स द्वारा आयोजित किया गया था जिन्हें कार्यक्रम के पश्चात मंदिर समिति द्वारा मां पांढरीपाठ के छायाचित्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम सुमित गोयल इवेंट्स द्वारा प्रस्तुत की गई। काली माता की झांकी और भगवान कृष्ण की झांकी ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को माता के भजनों को झूमने के लिये विवश कर दिया। उल्लेखनीय है कि लांजी के वारी स्थित मां पांढरीपाठ दरबार में इस नवरात्र अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमें जिले सहित अन्य राज्यों से भी हजारो की संख्या में श्रद्धालु पहूंचेंगे और माता का आर्शीवाद प्राप्त कर करेंगे। मंदिर के संरक्षक पंडाबाबाजी रेखलाल कावरे एवं संरक्षक सुधीर दशरिया ने सभी भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.