शासकीय महाविद्यालय लामटा में आज हुआ पहला पेपर।
लामटा- राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से शासकीय महाविद्यालय लामटा को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद आज 16 अप्रेल 22 शनिवार को बी एस सी तृतीय वर्ष कि परीक्षा में 63 परीक्षार्थियों बैठे, शासकीय महाविद्यालय लामटा का नवीन भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लामटा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसके केंद्र चन्द्र शेखर कटरे नियुक्त किया गया है शासकीय महाविद्यालय लामटा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नहीं होने से परेशानी हो रही है, प्राचार्य श्रीमती सुनीता वैध ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केंद्र में कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।
ज्ञात हो कि शासकीय महाविद्यालय लामटा को खुले लगभग चार वर्ष से अधिक हो गया है अभी तक परीक्षा केंद्र नहीं होने से छात्र-छात्राओ को परीक्षा देने परसवाड़ा 25 कि मी दूर जाना पड़ता था आवागमन के सुलभ साधन नहीं होने से परेशानीय होती थी, परीक्षा केंद्र लामटा में बनने से छात्र-छात्राओ वह पालकों कि समस्याओं कम हुई परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए काफी समय से मांग कि जा रही थी। शासकीय महाविद्यालय लामटा के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।