स्वजन से मुलाकात के बाद विचाराधीन कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास

 स्वजन से मुलाकात के बाद विचाराधीन कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास



बालाघाट। जिला जेल के एक विचाराधीन कैदी ने आज 11 अप्रैल को ब्लेड से हाथ व गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है जिसके घायल होने पर जेल प्रबंधन ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं कैदी ने जहां जेल प्रबंधन पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है तो वहीं उसकी पत्नी ने भी इस घटना की जानकारी उन्हें न दिए जाने और प्रताडि़त का आरोप लगाया है।

प्रताडि़त  होकर किया आत्महत्या का प्रयास

जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी जितेन्द्र पिता रामचरण ठाकरे ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि जेल में न तो कैदियों को ठीक तरह से खाना दिया जाता है और न ही उनसे अच्छा व्यवहार किया जाता है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि जेलर को जो भी कैदी रुपये देता है उसकी न सिर्फ बेहतर खातिरदारी की जाती है बल्कि अच्छा खाना भी दिया जाता है, लेकिन जो रुपयें नहीं देते है और उनके साथ गलत व्यवहार करने के साथ ही खाना भी बेहतर नहीं दिया जाता है जिस बात का विरोध उसके द्वारा कई बार किया गया ऐसा करने पर बंदियों द्वारा उसे एक अलग कैमरे में ले जाकर मारपीट की जाती है और प्रताडि़त किया जाता है जिसके चलते ही उसने ब्लेड से काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है।

इतनी बड़ी घटना हो गई नहीं दी सूचना

इस पूरे घटनाक्रम में विचाराधीन कैदी की पत्नी ज्योतिश्वरी ठाकरे ने बताया कि दोपहर के समय से सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि पति ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। उसने बताया कि इतनी बड़ी घटना घटित होने के बाद भी जेल प्रबंधन द्वारा उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है और जेल प्रबंधन द्वारा उन्हें प्रताडित किए जाने की जानकारी पूर्व में भी पति द्वारा दी गई है। जिसके चलते इस मामले में उचित जांच कर जेल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक से भी मांग की गई है।

स्वजनों से की मुलाकात फिर उठाया कदम

जिला जेल के उपजेल अधीक्षक पीएम प्रजापति ने बताया कि उक्त कैदी का व्यवहार जेल में ठीक नहीं है वह किसी से भी उलझता रहता है और गलत व्यवहार करता रहता है। सोमवार को भी सुबह करीब 11 बजे उसके परिजनों से उसकी मुलाकात करवाई गई थी जिसके बाद पता नहीं उसे क्या हुआ कि उसने ब्लेड से स्वयं पर वार कर दिए जिससे वह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

हत्या के मामले में है जेल में बंद कैदी

बता दें कि उक्त कैदी जितेन्द्र ठाकरे हत्या जैसे संगीन अपराध में जिला जेल में विचाराधीन कैदी के रुप में सजा काट रहा है। उक्त कैदी ने बीमा की लालच के चलते लेबर चौक से अपने ही अनुसार दिखने वाले एक मजदूर को पक?कर उसे मजदूरी के लिए रुपये देने की बात कहकर वाहन से लेकर गया था और वहां ले जाकर वाहन व उसे जलाकर मार दिया था।

कैदी द्वारा ब्लेड मारकर स्वयं को घायल किया गया है उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त कैदी का व्यवहार ठीक नहीं है। जिसके चलते ही उसकी शिकायत पुलिस से की गई है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पीएल प्रजापति, उपजेल अधीक्षक, बालाघाट जेल।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.