आदिवासी संस्कृति पर बालीवुड अभिनेत्री ने की अभद्र टिप्पणी

 आदिवासी संस्कृति पर बालीवुड अभिनेत्री ने की अभद्र टिप्पणी



मलाजखंड । आदिवासी संस्कृति पर बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत द्वारा इआर एमडी बागुल के इंटरनेट मीडिया पर अभद्र रूप से टिप्पणी की गई। इससे आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है।जिसके चलते समाज के पदाधिकारियों ने मलाजखंड थाना और बिरसा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।इस संबंध में झलकारी बाई महिला सशक्तिकरण मिशन बिरसा सहित अन्य ने बताया कि विगत दिवस इआर एमडी बागुल इंटरनेट मीडिया पर आदिवासी की संस्कृति पर अभद्र रूप से टिप्पणी की गई है। इससे आदिवासी समाज का अपमान हुआ है।उन्होंने कहा कि किसी भी समाज पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। इसके लिए समाज के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर मलाजखंड थाना और बिरसा थाना में थाना प्रभारी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापनधारियों ने कहा कि जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर जिला के अलावा प्रदेश स्तर पर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान समाज के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.