बालाघाट में समारोह पूर्वक आयोजित होगी भगवान परशुराम जयंती: राजेश पाठक

 बालाघाट में समारोह पूर्वक आयोजित होगी भगवान परशुराम जयंती: राजेश पाठक



बालाघाट। स्थानीय नगर के वैद्य लॉन सभागृह में लंबे अंतराल के पश्चात जिला सर्वब्राम्हण समाज की बैठक 3 अपै्रल को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। जिसमें बालाघाट, वारासिवनी, बैहर, मलाजखण्ड, लामता, लांजी, रामपायली, उंगली, केवलारी, तिरोड़ी, कटंगी इत्यादि स्थानों से स्वजातिय बंधुओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष संरक्षक पं. कुंदन मिश्रा द्वारा ही गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान परसुराम एवं लोकप्रिय समाजसेवी तथा ब्राम्हण समाज का गौरव स्व. श्रीमती कृष्णा मिश्रा के छायाचित्र पर मल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया।

इसके पश्चात आगामी मई माह में तीन मई को भगवान परसुराम जयंती के कार्यक्रम के संबंध में बड़ी संख्या में उपस्थिति महिला विग, पुरूष विंग, युवा विंग के उपस्थित सदस्यों से उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये ताकि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जा सके। इस अवसर पर श्रीमती शांता तिवारी, श्रीमती संध्या दीक्षित, श्रीमती सपना सुधीर तिवारी, श्रीमती शोभा मिश्रा, अधिवक्ता आशुतोष शुक्ला, शैलेन्द्र तिवारी, मकरचंद अंधारे, पं.रवि दुबे, राजेन्द्र शुक्ला इत्यादि द्वारा कार्यक्रम को लेकर अपने रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत करते हुए सभी ने एक स्वर में कहा कि समय के अनुकूल हमें भी एकता के सूत्र में बंधकर भगवान परसुराम के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिये अपने अपने स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान देना है। यह सामूहिक प्रयासों से ही सफलता के बिन्दु पर पहुंचेगी। अत: जिससे जो योगदान हो सकता है उसे हम देने का प्रयास करेंगे। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस अवसर पर ब्राम्हण समाज की प्रतिभाओं को सम्मान दिेय जाने के साथ संगठन को शिक्षा के क्षेत्र में भी हमारे समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम बनाये जाये। मनभेद को भूलकर हमें एकजुटता के साथ समाज को प्रगति के पथ पर तीव्रता के साथ अग्रसर करने के लिये कार्य करना है।  सामुहिक विवाह के भी सुझाव इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा दिये गये।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष पं.राजेश पाठक ने कहा कि एक लंबे अंतराल के पश्चात हम सब स्वजातिय बंधु बड़ी संख्या में एक छोटे से आमंत्रण पर एक छत के नीचे एकत्रित हुए यह देखकर मुझे बड़ी खुशी हो रही है। विगत दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण संगठन की गतिविधियां प्रभावित हुई किंतु इस संकट के क्षण में समाजहित में पीडि़तो को राहत देने के लिये हम जो भी सहयोग कर सकते थे उसे हमने करने का भरपूर प्रयास किया। 32 लाख के ऑक्सीजन कंटेनर ताईवान से मंगवाकर जिला प्रशासन को समर्पित किया था ताकि ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई भी मरीज प्रभावित न हो पाये। 3 मई भगवान परसुराम जयंती के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के दृष्टिकोण से जो सुझाव यहां विभिन्न पक्षो के द्वारा रखे गये है उस पर शब्दश: पालन किये जाने का प्रयास किया जायेगा। वही इसी तारतम्य में 8 मई को जो शोभायात्रा निकाली जायेगी उसको हर दृष्टिकोण से यादगार बनाने के लिए कोई कमी नही रखी जायेगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मातृशक्ति श्रीमती शांता तिवारी, श्रीमती सपना सुधीर तिवारी, श्रीमती मालती मिश्रा, श्रीमती शशि पुरोहित, श्रीमती निर्मला त्रिपाठी, श्रीमती रजनी त्रिवेदी, श्रीमती संध्या पंडित, श्रीमती श्रद्धा पंडित, श्रीमती सोनाली शुक्ला, श्रीमती वर्षा तिवारी, के साथ पं. राजेश दुबे, पं. मोहित दुबे, पं. अशोक मिश्रा, पं. आदित्य पंउित, पं.धानेश्वर शुक्ला, पं.निशांत मिश्रा, पं.मुकेश तिवारी, पं. दिलीप मिश्रा, पं.अन्नपूर्णा तिवारी पं. जॉबी मिश्रा, अतुल पाठक, बबली शर्मा सहित अन्य के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.