वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आयोजित की गई कार्यशाला,
बालाघाट। मलेरिया डेंगू से बचाव के लिए 8 सौ आशा कार्यकर्ताओं सहित विभागीय अमला रहा मौजूद। कालेज विधार्थियो ने वैक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में लिया भाग। नेशनल वैक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत तथा राज्य शासन की मंशारूप बालाघाट जिले की सबसे बड़ी तहसील बैहर के पीजी कॉलेज प्रांगण में डेंगू मलेरिया बीमारियों से बचाव एवं इसके नियंत्रण को लेकर वृहद स्तर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया! इस कार्यशाला में वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं इसके बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई एवं इसके बचाव को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें उपकरणों एवं विभिन्न माध्यमो के साथ मलेरिया डेंगू से बचाव ,रोकथाम एवं इसकी त्वरित जाँच व इलाज से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई !
मलेरिया विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के अलावा बैहर एसडीएम तन्मय विशिष्ठ शर्मा, बिरसा जनपद अध्यक्ष भागवंती सैयाम ,परसवाड़ा सीईओ जयदेव शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर मनीषा जुनेजा सहित तीनो ब्लॉकों की करीब 8 सौ आशा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव कराने एवं इसके रोकथाम एवं जाँच सहित इसके इलाज के विषय मे विस्तृत जानकारी हासिल की। एसडीएम बैहर एवं सीईओ परसवाड़ा द्वारा इस कार्यशाला में लगाई गई प्रदर्शनी एवं पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता का बारीकी से निरीक्षण भी किया गया । इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर मनीषा जुनेजा ने बताया कि जून माह से बैहर बिरसा परसवाड़ा ब्लाकों के लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रो में मलेरिया डेंगू से बचाव इसके इलाज एवं रोकथाम हेतु विशेष स्वास्थ अभियान चलाया जाएगा ताकि बालाघाट जिले में इन बीमारियों पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके, इसके लिए जनजागरूकता भी लाने की पूरी कोशिश की जाएगी ! इस कार्यशाला में विभागिय अमले के साथ-साथ जिले के मीडिया कर्मियों के अलावा छात्र छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई! कार्यक्रम के अंत में मलेरिया डेंगू रोकथाम के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं एवं मलेरिया विभाग के कर्मियों के अलावा वैक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विधार्थियो को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर चयनित कर प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया।