डा. आंबेडकर जयंती पर बौद्ध अनुयायियों ने निकाली रैली
बालाघाट। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती आज 14 अप्रैल को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई गई। जयंती के अवसर पर सुबह से बाबा साहेब के अनुयायियों ने स्थानीय आंबेडकर चौक पर पहुंचकर स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-वंदना कर उन्हें और उनके द्वारा समाज हित में किए कार्यो को याद किया।
जयंती के अवसर पर आंबेडकर चौक पर एक जुट हुए बौद्ध अनुयायियों ने रैली निकाली जो नगर के आजाद चौक, हनुमान चौक, सराफा बाजार चौक, सुभाष चौक, महावीर चौक, राजघाट चौक, कालीपुतली चौक से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल आंबेडकर चौक पहुंची, जहां पूजा-वंदना कर रैली का समापन किया गया।
मंचीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन:
सार्वजनकि जयंती समारोह समिति अध्यक्ष सचिन मेश्राम ने बताया कि बाबा साहेब की 131 वीं जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम माल्यार्पण किया गया जिसके बाद भंते द्वारा पूजा-वंदन की गई वहीं मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने कव्वाली का गायन किया गया। वहीं स्थानीय कमला नेहरु परिसर में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस मंचीय कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने समाज को एकजुट करने व शिक्षा के प्रति समाज में जागरुकता लाने की बात कहीं उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षत होने बहुत जरुरी है। वहीं शाम के समय आंबेडकर चौक पर कव्वाली का आयोजन किया गया। बाबा साहेब की जंयती मनाने के दौरान ब?ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।