ग्राम कंजई में नेता आनन्द बिसेन के प्रयास से विकास की सौगात

 ग्राम कंजई में नेता आनन्द बिसेन के प्रयास से विकास की सौगात



  बालाघाट। कंजई ग्राम के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि एक और बड़ी विकास की सौगात हम सब के लाडले सर्वमान्य लोकप्रिय नेता जननायक समाजसेवी आदरणीय  एडवोकेट आनंद बीसेन जी ने अपने ग्राम की पड़ी कई वर्षों की लंबित समस्या भोपाल स्तर से सुलझाए जहां ग्रामीणों को सोसाइटी के पास से मोक्ष धाम दिवंगत आत्मा को शव यात्रा में ले जाने में विशेषकर बरसात के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था लगभग  35 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कराकर मनरेगा से कंजई सोसाइटी से लेकर ऊगली पहुंच मार्ग तक सुदूर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई शीघ्र होगा निर्माण कार्य प्रारंभ ग्राम के मनरेगा जॉब कार्ड धारी मजदूरों को मिलेगा रोजगार इस् बड़ेअति आवश्यक विकास कार्य के लिए प्रसंता है ग्रामीणों ने हृदय से साधुवाद दिया है ज्ञात हो कि आदरणीय भैया जी ने पिछले कृष्ण जन्माष्टमी विसर्जन तिथि पर तत्कालीन जिला पंचायत सी ई ओ से वर्तमान कलेक्टर महोदय एवं वर्तमान जिला पंचायत सीईओ से निरंतर प्रयास और संपर्क कर इस सड़क हेतु कार्यवाही प्रारंभ करवाई थी जिसकी सफलता अब प्राप्त हुई बधाइयां।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.