सेवा समाप्त कर रहे, ऐसे में कैसे आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं
बालाघाट। मांगों लेकर चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के क्रमिक प्रदर्शन का शनिवार को लांजी विधायक हिना कावरे व कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजा सोनी ने भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया।इस दौरान राजा सोनी ने कहा कि सरकार अपनी ही घोषणा को पूरा नहीं करके महिलाओं के साथ अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में कोविड के संकटकाल में सरकार का जोखिम उठाकर भी साथ दिया वही सरकार उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है। कहा प्रधानमंत्री महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ढेरों जतन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सेवा समाप्त करा रही है।इससे महिलाएं न केवल बेरोजगार हो रही हैं,बल्कि दम तोड़ रही हैं। दमोह और सागर में प्रदर्शन के दौरान ही घटनाओं को लेकर उन्होंने सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग मानकर अपना वादा करने की बात पर जोर दिया। इस मौके पर लांजी विधायक हिना कावरे ने भी सरकार से आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग पूरी कराने उनका साथ देने का भरोसा दिलाया है।
प्रदर्शन स्थल पर दिया ज्ञापन:
बस स्टैंड में प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर लांजी विधायक हिना कावरे को ज्ञापना सौंपा है।साथ ही आंदोलन के क्रम को जारी रखने की चेतावनी भी दी है।