हर्षोल्लास से मनाई गई भगवान महावीर की जयंती
बालाघाट। महावीर जयंती पर निकाली गई रैली स्थानी मेन रोड स्थित महावीर भवन से भगवान महावीर की रैली निकाली गई इस दौरान बड़ी संख्या में भगवान महावीर के अनुजा इक_ा हुए तथा भगवान महावीर की जयकारों के साथ यह रैली नगर का भ्रमण की बता दें कि विगत 2 वर्षों से पूर्णा का होने के कोई भी आयोजन नहीं हो रहे थे लेकिन इस वर्ष शासन द्वारा कोरोनावायरस इन को समाप्त कर दिया गया है जिसके चलते सभी धार्मिक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से सामाजिक लोगों द्वारा मनाए जा रहे हैं जिसके चलते जैन समुदाय द्वारा भी महावीर जयंती भाव रूप से मनाई गई इस दौरान रैली निकाली गई जो सुभाष चौक महावीर चौक सराफा मार्केट हनुमान चौक राजगढ़ चौक होते हुए महावीर भवन में समाप्त हुई बता दें कि महावीर जयंती को लेकर नगर में विभिन्न आयोजन महिलाओं एवं युवाओं द्वारा किए जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाएं एवं युवा द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है।