11430 पंच, 690 सरपंच, 220 जनपद सदस्य व 27 जिला पंचायत सदस्य के होंगे चुनाव

11430 पंच, 690 सरपंच, 220 जनपद सदस्य व 27 जिला पंचायत सदस्य के होंगे चुनाव


बालाघाट। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 कार्यक्रम के अनुसार जिले में त्रिस्तिरीय पंचायतों की अधिसूचना आज 30 मई को जारी की कर दी गई है। चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 25 जून को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में मतदान कराया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 01 जुलाई को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 08 जुलाई को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जाएगा। पंचायतों के निर्वाचन के लिये मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

एक भी प्रत्याशी ने नहीं भरा नाम निर्देशन पत्र: 

तीनों चरणों में 11 हजार 430 पंच, 690 सरपंच, 220 जनपद पंचायत सदस्य व 27 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर द्वारा आज 30 मई 2022 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही स्थानों के आरक्षण व मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। आज 30 मई को प्रथम दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून 2022 तक प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखी गई है।

सात जून होगी नाम निर्देशन पत्रों की जांच:

प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 जून को प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक की जाएगी। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून अपरान्ह 3 बजे तक है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यार्थियो की सूची तैयार करने तथा निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 10 जून को अभ्यार्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा। प्रत्याशियों को अपना नाम निर्देशन पत्र आफलाईन ही जमा करना होगा।

119 स्थानों पर जमा किए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र:

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीनों चरणों के पंचायत निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने जिले में कुल 119 केंद्र बनाए गए है। जिला पंचायत के 27 सदस्यों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक.102 में जमा कराए जाएंगें। पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए प्रत्येक विकासखंड में क्लस्टर बनाए गए है और उनमें सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किए गए है। विकासखंड लालबर्रा में 14, किरनापुर में 15, परसवाड़ा में 11, कटंगी में 11, बिरसा में 11, बालाघाट में 15, लांजी में 12, खैरलांजी में 10, वारासिवनी में 10 व विकासखंड बैहर में 09 क्लस्टर बनाए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.