आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने 150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
बालाघाट। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 17 मई को शाम 6 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में मिशन नगरोदय का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 21 हजार करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से भूमि-पूजन, लोकार्पण, गृह-प्रवेश और हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि वितरण किया है। इसमें बालाघाट जिले के नगरीय निकायों के 150 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम का जिले के सभी नगरीय निकायों में सीधा प्रसारण दिखाया गया।
बालाघाट में नगर पालिका में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने 150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं शुभारंभ किया है। इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत नगरीय क्षेत्र बालाघाट की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 16 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मूंग का वितरण किया गया।
नगर पालिका बालाघाट में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर श्री विवेक कुमार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतिश मटसेनिया, श्री रमेश रंगलानी, श्रीमती लता एलकर, सांसद प्रतिनिधि श्री अरूण रहांगडाले, श्री अभय सेठिया, श्री सत्यनारायण अग्रवाल, श्री दिलीप चौरसिया, श्री सुरजीत सिंह ठाकुर, श्री सुनील खटोले, श्री राकेश सेवईवार, श्री राजेश लिल्हारे, श्रीमती वीणा कनोजिया, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री पी एल मेश्राम, पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्रों से डेंगू के उन्मूलन की शपथ भी दिलायी गई।
मिशन नगरोदय के अंतर्गत आज 150 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है। इसमें 38 करोड़ 68 लाख रुपये की बालाघाट नगर की पेयजल योजना का लोकार्पण, 01 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर-01, 02, 13, 24, 32 एवं सेन चौक से गायखुरी एवं रमन आईटीआई तक बनने वाली सीसी रोड सहित कुल 08 सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है। इस कार्यक्रम में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 16 करोड़ 68 लाख रुपये के कार्यों का शुभारंभ, मुख्यमंत्री संजीवनी (शहरी स्वास्थ्य केन्द्र) क्लीनिक के निर्माण हेतु वार्ड क्रमांक 33 में 14.61 लाख रुपये की लागत से व्यायाम शाला भवन, वार्ड क्रमांक 01 में 28.16 रुपये की लागत एवं वार्ड क्रमांक-29 में 10.60 लाख रुपये की लागत के भवनों को चिन्हाकित किया गया है। प्रधानमंत्री खनिज निधि के तहत वार्ड क्रमांक 23 में 8 लाख रुपये से वैनगंगा नदी स्थित छोटा पुल मरम्मत कार्य का लोकार्पण, वार्ड क्रमांक 24 में 24.48 लाख रुपये का मोती तालाब की पार होते हुये पावर हाउस चौक तक आर.सी.सी.नाली एवं सी.सी.सडक निर्माण का लोकार्पण, वार्ड क्रमांक 23 कोतवाली परिसर में 21 लाख 81 हजार रुपये से परामर्श केन्द्र जीर्णोद्वार एवं प्रथम तल निर्माण कार्य का शुभारंभ, वार्ड क्रमांक 22 में 21 लाख 81 हजार रुपये से बास्केबाल ग्राउंड का सिंथेटिक कोट निर्माण कार्य, पेंविंग ब्लॉक कार्य, बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का शुभारंभ शामिल है।
कार्यक्रम में बताया गया कि मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण अंतर्गत हनुमान चौक से रेल्वे स्टेशन तक सीसी रोड एवं डिवाईडर निर्माण एवं सेन चौक, पालिटेक्नीक कालेज के सामने से होकर बायपास रोड तक सीसी सडक निर्माण कार्य के लिए 182.233 लाख प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 2100 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है। इसमें बालाघाट जिले के नगरीय निकायों के काम भी शामिल है। श्री बिसेन ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास एवं बुनियादी सुविधाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं होने देंगें। प्रदेश सरकार निरंतर विकास कार्यों के लिए राशि दे रही है। आज नगरीय क्षेत्र बालाघाट की 38 करोड़ 68 लाख रुपये की पेयजल योजना का लोकार्पण भी हो गया है। इस योजना के पूर्ण होने ने अब हर घर में दो वक्त पेयजल मिलने लगेगा। इस योजना में जो काम अधूरा रह गया है उसे अमृत-02 योजना में शामिल कर पूरा किया जायेगा। आज प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को 10 किलो एवं 15 किलो मूंग का वितरण भी किया गया है। मूंग वितरण से बच्चों को पोषण आहार मिलेगा और उनका अच्छे से विकास होगा।