18 किमी सीमेंट कांक्रीट सड़क का हो रहा घटिया निर्माण

 18 किमी सीमेंट कांक्रीट सड़क का हो रहा घटिया निर्माण



कटंगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण तीन के अंतर्गत कटंगी, नदलेसरा, गजपुर, चिखलाबांध मार्ग 18.3 किलोमीटर सड़क का निर्माण 756.96 लाख की लागत से किया जा रहा है।जिसमें 14.092 किमी सड़क का डामरीकरण एवं 4.178 किमी का सीसी सड़क निर्माण किया जाना है।ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित इस सड़क का निर्माण ठेकेदार नीलेश कांकरिया आंवलाझरी द्वारा किया जा रहा है नगरीय सीमा वार्ड 12 व 13 में सीसी सड़क का निर्माण एजेंसी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।

सीसी सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार न कर गुणत्ताहीन घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा सड़क को पांच वर्ष की गारंटी पर बनाया जा रहा है विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है ना जनप्रतिनिधि, ना ही विभागीय अधिकारी इस घटिया सड़क के संबंध में ठेकेदार को बोल पा रहे है, इससे ऐसा लगता है इन्होंने अपनी मौन स्वीकृति उपरोक्त ठेकेदार को दें दिए है।निर्माण एजेंसी ठेकेदार द्वारा सड़क बनाते समय पुरानी सीसी सड़क को खोदे बगैर ही सड़क का निर्माण किया जा रहा है और यदि पुरानी सड़क के ऊपर भी निर्माण कर रहे है तो सड़क की मिट्टी को ना कंप्रेशर एयर मशीन से साफ किया जा रहा है और न गिट्टी रेत, सीमेंट को भी निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं मिलाया जा रहा है ना ही सीमेंट कांक्रीट सड़क पर सरिया का उपयोग किया जा रहा है।

वाइब्रेटर मशीन का उपयोग सीसी सड़क में नहीं किया जा रहा है।सड़क की तराई भी ठीक तरह से नहीं किया जा रहा है।सड़क पर पैरा बिछाकर पानी का छिड़काव कर दिया जाता है।जबकि सीसी सड़क पर बारदाने के बोरों को गिलाकर तराई की जाती है।जिससे अधिक समय तक नमी रहकर सड़क को मजबूती मिल सके।सड़क गुणवत्ता युक्त नहीं बन पा रही है नियम विरुद्ध काम किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क बनाते समय स?क के दोनों तरफ बेरियर भी नहीं बनाया गया। जिससे नई सीसी सड़क पर आने जाने वाले वाहनो के निशान साफ देखे जा सकते है। इसके बावजूद ठेकेदार निर्माण एजेंसी द्वारा इसके लिए कदम नहीं उठाया जा रहा है इससे यह स्पष्ट होता है निर्माण एजेंसी ठेकेदार को विभागीय अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।नगरवासियों का कहना है कि उक्त घटिया स्तरीय सड़क निर्माण से कुछ ही दिनों बाद इस सड़क के परखच्चे उड़ जाएंगे और सड़क फिर से गड्ढों में तब्दील हो जाएगी। जिससे राहगीरों को भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.