19 नामजद नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज की एफआइआर
बालाघाट। नक्सली लगातार घटनाओं को अंजाम देकर जिले के जंगल में अपनी मौजूदगी को दर्ज करा रहे है वहीं पुलिस भी लगातार सर्चिंग के माध्यम से नक्सलियों को नाकाम करने में जुटी हुई है। वहीं लांजी थाना पुलिस ने 12 नामजद नक्सलियों समेत अन्य के विरुद्ध विभिन्ना धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
लांजी थाना पुलिस ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मलाजखंड एवं दड़ेकसा दलम के नक्सली सुरेंद्र उर्फ कबीर सोमा सोडी, राजेश उर्फ मंगू उर्फ दामा, विकास नागपुरे, दीपक, देवचंद उर्फ नरेश उर्फ चंदु, संजाति उर्फ क्रांति, राकेश ओढ़ी, नागेश उर्फ राजू, रामू पति आजाद, संगीता उर्फ कविता, जानकी पति नागेश, रोशन, मनोज, रोहित उर्फ मंगू, मनोज, रोहित उर्फ मंगू, सिंधु गवाडे, नागसू उर्फ गोलु, मैनी उर्फ समैती, रमेश, रवि एवं अन्य नक्सलियों के विरुद्ध अपराध धारा 307, 147,148,149,129, बी, भादवि तथा 25,27,आम्र एक्ट व 13,1,ए,13,1,बी, विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पितकोना चौकी के उपनिरीक्षक वरेन्द्र कुमार वरकड़े ने बताया कि नक्सली सुरेंद्र उर्फ कबीर सोमा सोडी, राजेश उर्फ मंगू उर्फ दामा, विकास नागपुरे, दीपक, देवचंद उर्फ नरेश उर्फ चंदु, संजाति उर्फ क्रांति, राकेश ओढ़ी के नेतृत्व में अन्य हथियारबंद नक्सलियों ने बिलालकसा व दड़ेकसा के तेंदूपत्ता फडों पर आगजनी की घटना को अंजाम देने के साथ ही पुलिस पार्टी पर प्राण घातक हमला करने के नियत व उनके हथियार लूटने के लिए आटोमेटिक हथियारों से फायरिंग की है।