नहीं होने देंगे ओबीसी का नुकसान दी जाएगी 27 प्रतिशत टिकट
बालाघाट । ओबीसी आरक्षण के बिना ही आगामी नगरीय व त्रस्तरीय पंचायत चुनाव के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भाजपा-कांग्रेस के बीच घमासान की स्थिति मच गई है। भाजपा जहां इसे कांग्रेस की चूक बता रही है तो वहीं कांग्रेस इसे भाजपा का ओबीसी को चुनाव से हटाने का षड़यंत्र बता रही है वहीं आज 13 मई को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस ने वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत ने बताया कि ओबीसी आरक्षण के चुनाव के आदेश के बाद जो ओबीसी को नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कांग्रेस द्वारा की जा रही है।
ओबीसी को दी जाएगी 27 प्रतिशत टिकट
उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे ओबीसी का नुकसान नहीं होने देंगे और आगामी चुनाव में 27 प्रतिशत टिकट देंगे जिससे ओबीसी को उसका अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट को ओबीसी की सही जानकारी नहीं दी है और चुनाव न कराकर नियमों का उल्लघंन किया जा रहा था जिसके चलते ही सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिए है जिसका सम्मान किया जाएगा।वार्ता के दौरान जिला प्रवक्ता विशाल बिसेन, जिला उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले, अनूपसिं बैस, वरिष्ठ महिला कांग्रेसी पुष्पा बिसेन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी समेत अन्य मौजूद रहे