शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने माननीय मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार लामता को सौपा गया ।
पूर्व सरपंच लामता का शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा ।
लामता :- मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के खुले आदेशो एवम शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण करने वालो पर शक्तियों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चरम सीमा में होने के बावजूद भी राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद से नही जागने के कारण कल दिनांक 29 /4/22 को लामता निवासी वीरेंद्र शर्मा ने नायब तहसीलदार के हाथ माननीय मुख्यमंत्री ,कमिश्नर जबलपुर ,कलेक्टर बालघाट के नाम ज्ञापन सौपा है वीरेंद्र शर्मा ने बताया है कि ग्राम पंचायत लामता के हॉट बाजार एवं शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश ,कमिश्नर जबलपुर एवं कलेक्टर बालाघाट के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा हु ।
मैं लंबे अर्से से ग्राम पंचायत लामता के आरक्षित भूमियों से अतिक्रमण हटाने की शिकायत कर रहा है परन्तु उच्च अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने में दिलचस्पी नही ले रहे है। इस कारण मैं आज दिनांक 29 अप्रैल को उप तहसील लामता पहुँचकर नायब तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन सौपा हु।
जिसमे ग्राम पंचायत लामता में सरपंच द्वारा बाजार हॉट की आरक्षित भूमि एवं ग्राम पंचायत के कमरों में कब्जा कर पक्का निर्माण कराकर अतिक्रमण किया गया ,जिसकी समय समय पर शिकायत सी हेल्प लाइन में वर्ष 2014 से लगातार किया जा रहा है परन्तु उच्च अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के बजाये अतिक्रमणकारियों की मदद करते दिखाई दे रहे है शिकायत इस प्रकार है
वर्ष 2005 में निर्वाचित सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के 4 कमरे के स्थान पर अपना पक्का काम्प्लेक्स बनाकर पँचायत से प्रस्ताव पारित कर अपने पुत्र ,पत्नी एवं राजेन्द्र घुले के नाम से पट्टा जारी कर 2 वर्ष पूर्व राजस्व प्रलेख के 12 नम्बर कालम में दर्ज कराया गया है ।
वर्ष 2009 में ग्राम पंचायत लामता के बाजार हॉट की भूमि में मुख्यमंत्री हॉट बाजार मद से निर्मित कमरों को बिना प्रस्ताव पारित किए 3000 रुपये में 20 कमरे को 20 वर्ष के लिए लीज में दिया गया ,जिसका ग्राम पंचायत में कोई रिकार्ड उपलब्ध नही है जिससे ग्राम पंचायत को लाखों रुपये का घाटा हुआ,एवं पंचायतीराज अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाया गया है । ।
वर्ष 2005 तक लामता के बाजार हॉट की आरक्षित बाजार हॉट की भूमि में अतिक्रमण नही था,वर्ष 2005 के बाद लामता सरपंच अपने कच्चे मकान को तोड़कर अपना दुकान की बिल्डिंग हॉट बाजार की भूमि में बनाया ,इसके पश्चात ही जायसवाल परिवार एवं सेठ साहूकारों के द्वारा भी बाजार हॉट की भूमि में कब्जा कर बिल्डिंग बनाने का कार्य किया गया ,इसके बाद हॉट बाजार के चारो तरफ सेठ साहूकारों द्वारा कब्जा कर मकान दुकान की बिल्डिंग बनाकर अतिक्रमण किया गया है आज की स्तिथि में बाजार हॉट की 3 एकड़ 10 डिसमिल जमीन में मुश्किल से 2 एकड़ जमीन बची हुई है यह देकर धन्ना सेठो ने ढूटी रोड़ हो या नैनपुर रोड हो पूरे लामता में अतिक्रमण का जाल से घिर चुका है ।
अतिक्रमण की शिकायत पर राजस्व विभाग द्वारा जांच करा कर 45 व्यक्तियों की सूची तैयार कर नोटिस दिया गया , इन अतिक्रमण धारियों की पेशी नायब तहसील लामता में हुआ है इसके बावजूद आज दिनांक तक ग्राम पंचायत लामता के हॉट बाजार की से अतिक्रमण नही हटाया गया । न ही अधिकारियों द्वारा हॉट बाजार में हो रहे नवीन निर्माण कार्य को रोका गया ।
अतः महोदय से निवेदन है किया है कि ग्राम पंचायत लामता के अतिक्रमण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए जिम्मेदार अधिकारियों एवं सरपंच पर शासनात्मक कार्यवाही कर शीघ्र अतिक्रमण हटाने आदेशित कराने की मांग किया गया है ।
वीरेंद्र शर्मा लामता निवासी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री ,कमिश्नर जबलपुर ,एवं कलेक्टर बालाघाट के नाम से ज्ञापन दिया गया है जिसमे इनके द्वारा लंबे अर्से से ग्राम पँचायत लामता के हॉट बाजार की आरक्षित भूमि एवं पंचायत के चार कमरों की जगह मे सरपंच द्वारा पक्के कमरे बनाकर अपने परिवार के नाम करने की शिकायत की है इस शिकायत पत्र के साथ पटवारी पंचनामा ,अतिक्रमण कारियो की सूची ,ग्राम पंचायत के कमरों के किराया रशीद सलंग्न किया गया है मेरे द्वारा सम्बंधित ज्ञापन को उच्च अधिकारियों को पहुँचा दिया जावेगा ।उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में मेरे द्वारा अतिशीघ्र अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किया जावेगा ।
संदीप नागोसे( नायब तहसीलदार)