आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का प्रभारी प्रबंधक निकला करोड़पति

 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का प्रभारी प्रबंधक निकला करोड़पति



बालाघाट। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिरसा का प्रभारी प्रबंधक आय से अधिक की संपत्ति रखने वाला करोड़पति निकला है। मंगलवार को जबलपुर लोकायुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें एक करोड़ 41 लाख रूपये की संपत्ति प्रथम जांच में मिली है। ये कार्रवाई जबलपुर डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में हुई।

जानकारी के अनुसार ग्राम करौंदा बहेरा निवासी संतोष पिता देवीलाल भगत जो आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिरसा में एक साल से प्रभारी प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। इसके पूर्व राशन दुकान में सेल्समैन के पद पर पदस्थ रहा है, जिसके पास आय से अधिक संपत्ति पाए जाने की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त को मिलने पर मंगलवार को सुबह पांच बजे से कार्रवाई शुरू की गई। इसमें एक करोड़ 41लाख की संपत्ति उजागर हुई है।

इतनी मिली है संपत्ति

जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई में संतोष भगत के पास से ग्राम करौंदा में एक मकान, बिरसा में दो मकान और बालाघाट में एक मकान होना पाया गया है। साथ ही बिरसा में एक होंडा मोटरसाइकिल का शोरूम भी है। इसके अलावा 6 लाख के घरेलू सामान मिले है।

दर्ज किया अपराध

10 मई 2022 को लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर के अपराध क्रमांक 0/22 धारा 13(1)क्च,13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपित संतोष पिता देवीलाल भगत सहायक समिति प्रबंधक समिति करौंदा बहेरा तहसील बिरसा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

जांच में सामने आई सम्पत्ति

जिला बालाघाट निवास ग्राम करौंदा बहेरा एवं बिरसा स्थित मकानों पर छापा करवाई की गई निम्न शक्तियां संपत्तियां आरोपित की तथा आरोपित के परिवार के सदस्यों के नाम की प्रकाश में आई है।

1-घर की इन्वेंटरी 6,05,000/- रुपए,

2- बैंकों की एफडी 15 लाख रुपए, 3-एलआईसी पर खर्च 5,25,000/- रुपए

4--आवास मूल्यांकन 6 लाख रुपए,

5--कृषि एवं अन्य भूमि से संबंधित दस्तावेज 28,77,899/- रुपए,

6--बिरसा स्थित 2 भवन लागत 50 लाख रुपए,

7-- बालाघाट स्थित भवन निर्माण लागत 30 लाख रूपए

कुल लगभग--1,41,07,899/--

एक करोड़ 41 लाख 7 हजार 899 रुपए

आय से अधिक संपत्ति मिली

बिरसा तहसील के ग्राम करौंदा बहेरा में आदिम जाति सेवा सहकारी प्रभारी प्रबंधक संतोष भगत के पास में आय से अधिक संपत्ति पाई गई है। अभी तक की जांच में एक करोड़ 42 लाख की संपत्ति उजागर हुई है और अधिक संपत्ति होने की संभावना है। जिसकी जांच की जा रही है।-जेपी वर्मा, डीएसपी, लोकायुक्त जबलपुर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.