जिला चिकित्सालय मे मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

जिला चिकित्सालय मे मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस


     बालाघाट|दिनाक 12 मई 2022 को शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट के एआरटी सेंटर एवं जी एन एम प्रशिक्षण केंद्र मे अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ मनोज पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ संजय धबडगांव, जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ निलय जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, जे एन एम प्रशिक्षण केंद्र की प्रचार्य श्रीमती वंदना बांगरे उपस्थित रहे ।

     कार्यक्रम के सम्बन्ध मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय द्वारा बताया गया कि हर साल 12 मई  को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन की वर्षगांठ के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को विश्व की पहली नर्स कहा जाता है, जिन्होंने क्रीमिया युद्ध के दौरान लालटेन लेकर घायल ब्रिटिश सैनिकों की देखभाल की थी। इसलिए उन्हें लेडी विद द लैंप भी कहा जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि मरीज की जिंदगी बचाने में जितना योगदान डॉक्टर का होता है, उतना ही योगदान एक नर्स का भी होता कि नर्स अपने घर परिवार से दूर रहकर दिन रात मरीजों की सेवा करती है और उनकी जान बचाती हैं। उनके साहस और सराहनीय कार्य के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है ।

     इस अवसर पर मेट्रन सिस्टर ज्ञानवंता टांडी, अनिता सिंग, उषा फिलिप, प्रभारी इंचार्ज वंदना पाण्डेय, ललिता आगारे, रंगेश्वरी दमाहे, विजयलक्ष्मी रंगारे, ज्‍योती चंदेला, ममता बावनकर, जिला आर बी एस के समन्वयक राजाराम चक्रवर्ती एवं जिला चिकित्सालय की समस्त स्टाफ नर्स एवं जे एन एम ट्रेनिंग सेंटर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.