सम्यक संबुद्ध की जयंती अवसर पर प्रेरणा बुद्ध विहार में मनायी गई बुद्ध पूर्णिमा
बालाघाट। त्रिगुण पावन पर्व तथागत सम्यक संबुद्ध की जयंती अवसर पर प्रेरणा बुद्ध विहार जयहिंद टाकीज के पीछे वार्ड नं 06 बालाघाट में अल्प समय के लिए पहुचे दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव ,मप्र,छत्तीसगढ़ एवम गुजरात राज्य शाखाओ के पालक मंत्री आदरणीय बी एच गायकवाड़ गुरुजी मुम्बई द्वारा मैत्री,करुणा,मुदिता एवम उपेक्षा की भावना विषय पर बहुत अच्छी तरह से धम्म देसना देकर सभी से मैत्री भावना से धम्म कार्य करने हेतु आव्हान किया एवं सभी को बुद्ध जयंती की मंगल कामनाएं दि।
इस अवसर पर संस्था के महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश सचिव एवम केंद्रीय शिक्षक आद अशोक केदारे जी मुम्बई,मप्र के अध्यक्ष,केन्दीय शिक्षक चरनदास ढेंगरे जी ,जिलाध्यक्ष एस एल रंगारे जी, जिला महासचिव सरोज कुमार बोरकर,तहसील बालाघाट अध्यक्ष चंद्रशेखर रामटेके आदि ने जयंती अवसर पर सभी को मंगल कामनाएं दि। आयोजन का समापन ओर अध्यक्षीय उद्बोबधन संस्था की पूर्व जिला सचिव,जिला कार्यकार्यनी की सदस्य,प्रेरणा बुद्ध विहार की अध्यक्ष आद नलिनी वाहने मेडम उद्बोधन देकर साधुवाद दिया तथा प्रेरणा बुध्द विहार के निर्माण कार्य को सम्पन्न करने हेतु अपील की।इस अवसर पर संस्था की प्रदेश सचिव एवम केंद्रीय शिक्षिका हेमलता डोंगरे,नगर केअध्यक्ष सुधा मेश्राम,महासचिव शीतल खोबरागड़ेे,सचिव ,सुषमा रावढ़े कोषाध्यक्ष पूर्णिमा गनवीर,सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मेश्राम,जैपाल पटले जी,निशा कुरील एवम वार्ड वासी समारोह में शामिल थे।