आरोपितों पर कानून का शिकंजा कसने पुलिस जुटाएगी साक्ष्य
बालाघाट।लांजी-किरनापुर थाना क्षेत्र में रकम दोगुना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना पुलिस के लिए गले की फांस बन गया है।इधर कदम बढ़ाकर पुलिस पीछे नहीं हट पा रही है।वहीं इस मामले में पुलिस को राजनीतिक दबाव भी झेलना पड़ रहा है।पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की मानें तो राजनीतिक दबाव भी पड़ रहा है।बिना किसी की परवाह किए जनता के हित में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर नगदी के साथ करोड़ों के हिसाब का रिकार्ड भी बरामद कर लिया है।लेकिन इस मामले में अब तक आरोपितों के खिलाफ पुलिस को कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं।जिसके चलते अब पुलिस आरोपितों पर कानून का शिकंजा कसने के लिए लांजी-किरनापुर थाने में स्पेशल डेस्क की स्थापना करेगी।जिसमें आरोपितों के खिलाफ शिकायतें ली जाएंगी।
पुलिस भी नहीं समझ पा रही डबल का खेल
इस पूरे मामले में पुलिस भी डबल का खेल नहीं समझ पा रही है।लेकिन एसपी समीर सौरभ का कहना जिस तरह से आरोपित बता रहे हैं। लोगों को रकम दोगुना कर दे रहे हैं।वह न तो रियल स्टेट में पैसा लगाने से होता है और न ही बिटकॉइन के खेल में ऐसा संभव है।पुलिस पूरे मामले में आरोपितों से पूछताछ कर रही है।साथ उनसे बरामद रिकार्ड की तस्दीक कर रही है।
इस एंगल से भी होगी जांच
इस पूरे मामले के अन्य राज्यों से भी तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।आरोपितों की पुलिस संपत्ति के साथ बैंक खाते भी खंगालेगी।
जिनका लगा पैसा पुलिस कराएगी वापस
रकम दोगुना करने वालों की गिरफ्तारी के बाद जिले की जनता की परेशानी भी बढ़ गई है।रकम लगाने वालों की रातों की नींद उड़ गई है।इस कार्रवाई को लेकर जनता में भी आक्रोश पनप रहा है।हालांकि पुलिस का दावा है कि जिनका भी पैसा लगा है,पुलिस उनकी रकम वापस कराएगी।
इनका कहना ...
इस मामले में वे लोग बिल्कुल भी चिंता न करें,जिनने अपना पैसा लगाया है।पुलिस सभी का पैसा वापस दिलाएगी।किसी का भी पैसा डूबने नहीं देगी। रिकार्ड में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं,उनसे पूछताछ कर पुलिस रकम वापस दिलाने प्रयास करेगी।
-समीर सौरभ एसपी बालाघाट