लांजी क्षेत्र में सोमेंद्र कंकारयाने की लोकप्रियता और विश्वासनियता का कोई सानी नही- तारिक हुसैन
बालाघाट|लांजी के रहनुमाओं के लिए मुझे एक उर्दू के शायर की शायरी याद आती है। जीस में वो कहते हैं।तु इधर उधर की बात ना कर पहले ये बता कारवां कैसे लुटा मुझे राहगीरों से गीला नहीं सवाल तेरी रहेनुमाई का है।लांजी क्षेत्र की उभरती अर्थव्यवस्था को कमज़ोर करने की साज़िश है। सोमेंद्र कंकारयाने के साथ नियम विरुद्ध कार्यवाही,की गई है।उन पर अनीमीत जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019धारा (21)1धारा(21) 2 पुलिस ने षड़यंत्र रच कर दर्ज किया है। लांजी क्षेत्र उधोग विहीन क्षेत्र है। स्वास्थ्य सुविधाएं दलाली की भेंट चढी हुई, तथा शिक्षा के क्षेत्र में लांजी क्षेत्र जिले में सबसे पिछे है।कई लोक सेवकों के विरुद्ध चिटिंग के अपराध वर्षों से दर्ज़ है।लेकिन उनके अभीयोजन अभी तक सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किये गए,चंदा खोर नेताओं को इससे कोई लेना-देना नहीं है। लांजी क्षेत्र में भारी मात्रा में पलायन होता है।काम की तलाश में छोटे किसान और मजदूर तबके के लोग भारी मात्रा में पलायन करते हैं।बिस के दशक में बालाघाट जिले में एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 1680बच्चे लापता थे उसका प्रमुख कारण पलायन है।शराब की दुकानें गांव गांव खुल गई है।रेत की लुट के लिए जिला अग्रणी है। कोई बोलने वाला नहीं लांजी क्षेत्र में नायब तहसीलदार नहीं होने से किसानों के कार्यों में बाधा पैदा हो रही है। लांजी के रहेनुमाओ का इस पर कोई ध्यान नहीं है। सोमेंद्र कंकारयाने ने रियल स्टेट में लोगों का पैसा लगाया ग़रीब और अमीर अपनी स्थिति के अनुसार निवेश करके लाभ कमाएं लांजी क्षेत्र में अच्छे अच्छे मकान और कई व्यक्ति गत सुविधाएं लोगों ने लाभ कमा कर अर्जीत किया है।
सोमेंद्र कंकारयाने ने,सिबिएससी पेट्रन का स्कूल तथा एक सुविधाजनक अस्पताल खोल रहें तथा ग्राम पालडोगरी में गौशाला का निर्माण कर रहे हैं। उसके लिए उन्होंने जमीन भी खरीदी है।ये सब कार्य लांजी के रहेनुमाओ के आंखों की किरकिरी बन गए हैं। सोमेंद्र कंकारयाने लांजी क्षेत्र की बेरोजगारों के लिए आशा कि किरण है। लांजी के युवा इस बात समझ रहे उनका आईकांन सोमेंद्र कंकारयाने के विरुद्ध राजनीतिक नेताओं ने जो किया है उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।लोग सड़क पर है। स्वाभाविक बात है रोजी रोटी मकान रोजगार सबी लोगों की समस्या है।
तारिक हुसैन आरटीआई कार्यकर्ता तथा सोशल वर्कर