मंडी शुल्क की चोरी कर अवैध रूप से महाराष्ट्र राज्य में धान का परिवहन करते पांच ट्रक किया जब्त
वारासिवनी । कृषि उपज मंडी के उडऩदस्ता टीम ने बिना मंडी शुल्क के महाराष्ट्र राज्य में धान का परिवहन करने वाले पांच ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इनसे एक लाख 14 हजार 508 रुपये का मंडी शुल्क भी वसूला गया।दरअसल, लंबे समय से मंडी शुल्क की चोरी का कृषि उपज का वाहनों से परिवहन किए जाने से वारासिवनी मंडी की आय पर आए आर्थिक संकट और कर्मचारियों के वेतन के लिए मंडी के पास पर्याप्त फंड नहीं होने कार्रवाई शुरू कर दी है।
उडऩदस्ता टीम के कर्मचारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ वाहन मंडी शुल्क चोरी कर महाराष्ट्र के नागपुर धान का परिवहन किया जा रहा हैं। टीम ने मंडी के अधिकारी एसडीएम संदीप सिंह के निर्देश पर मंडी सचिव देवकरण सहारे के मार्गदर्शन में उडऩदस्ते को कार्रवाई के लिए भेजा गया।जहां रामपायली मार्ग पर कालेज के पास जांच टीम ने धान का नियम विरुद्ध परिवहन करते नितिन असाटी के ट्रक क्रमांक यूपी 70 जी 8120, यूपी 70 जीटी 0112, गिरिराज राइस मिल का ट्रक क्रमांक सीजी 04 1145, राजकुमार लिल्हारे बगदरा के 1109 वाहन क्रमांक एमपी 11 एच 0840 और एमपी 13 जीए 4245 को बिना मंडी शुल्क चुकाए कृषि उपज का अवैध परिवहन करते हुए नितिन असाटी के दोनों ट्रकों से 57777 रुपये वसूला गया। इसी तरह गिरिराज राइस मिल से 34821 रुपये, राजकुमार लिल्हारे बगदरा के दो चौपहिया वाहनों पर 21865 रुपये का जुर्माना मंडी शुल्क लिया गया।इस कार्रवाई के दौरान मंडी के सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र रंगारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक मंगल प्रसाद बिसेन, भूपेंद्र बारी लेखपाल, विशाल राजपूत सहायक वर्ग-तीन, विक्रांत देशमुख सहायक वर्ग-तीन व चौकीदार लखन सिंह धुर्वे मौजूद रहे।
लंबे समय से हो रही चोरी मंडी शुल्क की चोरी
वारासिवनी मंडी क्षेत्र में मंडी शुल्क की चोरी कर कृषि उपज की हेराफेरी का खेल लंबे समय से जारी है।बताया जाता हैं कि मंडी शुल्क की चोरी करने वाले कथित व्यापारियों की मंडी के कुछ जिम्मेदार कर्मचारियों के साथ बेहद मजबूत दोस्ती हैं।जिसकी आड़ में इनका कारोबार लंबे समय से खूब फलफूल रहा था और मंडी लगातार नुकसान में जा रही थी।जिसका परिणाम ये हुआ कि शासन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से मंडी की आर्थिक स्थिति डांवाडोल होने लगी। जिसके चलते ही मंडी प्रशासन ने अचानक से जागते हुए मंडी शुल्क की चोरी कर कृषि उपज का अवैध परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करना प्रारंभ किया है।
इनका कहना
मुखबिर से सूचना मिली थी कि पांच ट्रक बिना मंडी शुल्क चुकाए महाराष्ट्र राज्य में धान का परिवहन कर रहे है। उडऩदस्ता टीम के साथ रामपायली मार्ग पर पांचों ट्रक को रोककर उनसे जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी।
नरेंद्र रंगारी, सहायक निरीक्षक, उ?नदस्ता टीम वारासिवनी।