कालोनाइजर पर कार्रवाई की तैयारी, हनुमान चौक पर अधिक मुसीबत

 कालोनाइजर पर कार्रवाई की तैयारी, हनुमान चौक पर अधिक मुसीबत


बालाघाट। प्री-मानसून की दस्तक के साथ ही जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरु हो चुका है, वहीं बारिश के कारण नगर में कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने पर रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे निपटने के लिए नगरीय प्रशासन तैयार हो गया है और नगर के निचले क्षेत्र के वार्डों के नाली-नालों की सफाई करने में जुट गया है।

स्वास्थ्य शाखा प्रभारी सूर्यप्रकाश उके ने आज बताया कि नगर के निचले क्षेत्र जहां-जहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है उन स्थानों के बड़े नालों व नालियों की सफाई शुरु की जा रही है उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर गदंगी जमा हो गई है उन स्थानों पर जेसीबी की मशीन से साफ-सफाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई वार्डों में कालोनाइजर की गलती का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है और इन स्थानों की साफ-सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था नगर पालिका को करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कालोनाइजरों को भी चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है जिससे की वे लोग व्यवस्था कर सके और न करने की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

आधा घंटे की जोरदार बारिश में नगर हो जाता है जलमगन:

पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 29 मिंटू जायसवाल ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में पानी निकासी के समुचित संसाधन न हो पाने के कारण हर वर्ष आंधे घंटे भी हुई जोरदार बारिश में नगर जलमगन हो जाता है स्थिति यहां तक निर्मित हो जाती है कि नगर का हृदय स्थल हनुमान चौक छोटे तालाब के रुप में तब्दील हो जाता है और लोगों को वाहन चलाने तक के लिए परेशान होना पड़ जाता है ऐसी ही स्थिति वार्डों में लोगों की हो जाती है। पानी निकासी की समस्या को लेकर लगातार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जाता है लेकिन प्रशासन के सामने भी काफी समस्याएं है।इतना ही नहीं रेलवे प्रबंधन भी दीवार बना रहा है ऐसे में इस वर्ष बारिश के सीजन में काफी मुश्किल होने वाली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.