ब्राडगेज संघर्ष समिति अध्यक्ष का अनशन समाप्त कराया गया
बालाघाट। दिनांक 1 मई को ब्रॉड गेज संघर्ष समिति बालाघाट के अध्यक्ष अनूप सिंह बैंस एवं अन्य को प्रशासन द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई जा कर समझाईश दी गई और उनका आमरण अनशन समाप्त करवाया गया। इ, दौरान एसडीएम बालाघाट श्री के सी बोपचे, तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन, सीएसपी और थाना प्रभारी कोतवाली उपस्थित रहे।