*निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने की अपने कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी बैठक*
*सभी ने लिया एकमतेंन निर्णय----*
,,,,,,,,,आज डोंगरमाली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 30-40 ग्रामो के कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी हेतु एक बैठक गायात्री स्कूल में आहूत की गई, जिसमें डोंगरमाली सहित आस-पास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही,इस बैठक में प्रदीप जायसवाल विधायक,चिंतामन नगपुरे, कोमल लिल्हारे,किशोर बिसेन,दिलीप बिसेन,विनय सुराना,आनंद बिसेन अधिवक्ता वा वरिष्ठ राजनीतिक पंडित समाजसेवी,सम्भीर सुलाखे,संदीप मिश्रा,जसवंत पटले,विनोद मिश्रा,मिलिंद नगपुरे सहित दर्जनों ग्रामीण नेताओं व पंच,सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही,इस अवसर पर विधायक श्री जायसवाल ने मीटिंग के दौरान सभी को खुले मन से कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान एक-एक कार्यकर्ताओं ने मुझे विजयी बनाने के लिए अपना तन-मन-धन से सहयोग दिया है,लोगो ने मुझे सहयोग कर मेरा कद बढ़ाया है,अब उनको सहयोग कर आगे बढ़ाने का समय मेरा है और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जो भी व्यक्ति या कार्यकर्ता मैदान में कूद रहा है, उसकी समस्त प्रकार की जिम्मेदारी अब मेरी है,उन्हें जी-जान लगाकर चुनाव जिताने की जवाबदेही तय की जायेगी,उपस्थित लोगों ने गुड्डा भैया द्वारा कही गई प्रत्येक बातों का समर्थन किया व निर्णय लिया कि यह चुनाव अब विधायक प्रदीप जायसवाल के निर्देशन पर ही लड़ा जायेगा,,