होटल में खाना खा रहे युवकों को अभद्रता करने से मना किया तो युवकों ने किया हमला
बालाघाट। महानगरों की तर्ज पर अब बालाघाट में भी गुंडागर्दी देखने को मिल रही है, यहां भी अब हाथों में तलवार लिए युवक दुकानदारों को डरा चमका रहे है बल्कि मना करने पर हमला कर लूट की वारदात को भी अंजाम दे रहे है बीती रात एक ऐसा ही मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत काली पुतली चौक के समीप संचालित एक होटल में सामने आया है, जहां खाना खाने के दौरान अभद्र व्यवहार कर रहे युवकों को होटल संचालक ने शांति बनाए रखने कहा तो नाराज हुए युवकों ने अपने अन्य दो साथियों को बुलाकर काउंटर पर तलवार बाजी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया हैं।
इस तरह से की वारदात:
होटल के संचालक संतोष जायसवाल ने बताया कि रात करीब 11 बजे दो युवक खाना खाने आए और इस दौरान वे अपशब्दों का उपयोग कर रहे थे जिन्हें समझाइस दी गई जिसके बाद वे दोनो नहीं माने तो उन्हें होटल से बाहर जाने कहा जिसके बाद दोनो युवक बहस करते हुए होटल से बाहर चले गए उन्होंने बताया कि इसी दौरान वे भी अपने घर चले गए लेकिन कुछ देर पश्चात ही उक्त दोनो युवक अपने साथ दो और अन्य युवकों को लेकर पहुंचे जिनके पास हाथ में तलवार थी और पेट्रोल भी लेकर आए थे। युवकों ने काउंटर पर पहुंचकर गाली-गलौज किया और डराया धमकाया जिससे होटल के कर्मचारी डर कर यहां वहां छुप गए इस दौरान युवकों ने काउंटर पर तलवार मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और काउंटर से करीब चार हजार रुपये निकाल लिए और वहां से चले गए।
पूर्व में भी रुपयों को लेकर हुई थी बहस:
होटल के संचालक ने बताया कि उक्त युवक इसके पहले भी होटल में खाना खाना आ चुके है खाना के पश्चात रुपयों को लेकर पूर्व में भी बहस हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अच्छा हुआ कि वे उक्त समय में होटल में मौजूद नहीं थे अन्यथा हमलावर युवक उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचा देते। जिसके बाद इस वारदात की सूचना रात के समय ही पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलवार समेत अन्य सामग्री पेट्रोल की बोटल को जप्त करने की कार्रवाई की है।
कोतवली पहुंचे व्यापारी, की शिकायत:
शहर के सबसे व्यवस्तम क्षेत्र में हुई वारदात की जानकारी आसपास के व्यापारियों को लगी तो सभी ने एकजुट होकर आज 09 मई को कोतवाली थाने में पहुंचकर उक्त वारदात की शिकायत दर्ज करवाई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त हमलावर युवकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।
इनका कहना
होटल में तोडफ़ोड़ तलवारबाजी व रुपये निकाले की शिकायत की गई है। शिकायत उपरांत युवकों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। इस मामले में विवेचना उपरांत जैसे-जैस तथ्य सामने आएगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-अंशुल मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक।